उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्यों से सहयोग मांगा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| भारत के उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने गुरुवार को सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी राजनैतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की। सत्र के पहले दिन अपने निवास पर दोपहर के भोजन पर आमंत्रित राज्यसभा सदस्यों से बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति ने उनसे आग्रह किया कि वे जनाकाक्षांओं की पूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

सभी सदस्यों द्वारा सदन की प्रतिष्ठा और गरिमा बनाए रखने तथा सर्वोत्कृष्ट संसदीय मर्यादाओं और परंपराओं का पालन/अनुकरण करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा से देश के सभी विधायी निकायों के लिए आदर्श प्रस्तुत करना अपेक्षित है।

हाल के चुनावों तथा उसमें प्राप्त जनमत का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि समय आ गया है कि सभी दल अपने मतभेदों को दरकिनार कर नए भारत के निर्माण में जुटें।

नायडू ने कहा कि सरकार, विपक्ष तथा सभी दलों के सदस्य, विधेयकों सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण स्वस्थ बहस और विमर्श करें तथा उन्हें पास करें।

इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सदन के नेता थावरचंद गहलोत, सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, रेलमंत्री पीयूष गोयल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, आवास तथा शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले उपस्थित रहे।

सदन में दलों के जो नेता इस अवसर पर शामिल हुए उनमें एआईएडीएमके के ए.नवनीत कृष्णन, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ ब्रायन, बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य, जदयू के आर.सी.पी. सिंह, तेलुगू देशम पार्टी के वाई. एस. चौधरी, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के डॉ. के. केशव राव, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के टी.के. रंगराजन, राष्ट्रीय जनता दल के श्री प्रेम चंद्र गुप्ता, डी.एम.के. के श्री तिरुची शिवा, शिव सेना के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल के राम कुमार कश्यप, शिरोमणि अकाली दल के सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा, पीडीपी के मीर मुहम्मद फैज, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वी. विजयसाईं रेड्डी, असम गण परिषद के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा शामिल हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022