UPSSSC Recruitment 2019: शोध और सांख्यिकी अधिकारी के 904 पदों पर भर्ती, आवेदन का अंतिम दिन आज

Follow न्यूज्ड On  

Uttar Pradesh SSSC Recruitment 2019 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक शोध अधिकारी- सांख्यिकी (Assistant Research Officer Statistics) के 623 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer) के 281 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आज 9 अक्टूबर, 2019 आवेदन की अंतिम तिथि है। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हुई थी। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर किया जा सकेगा।

UPSSSC के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक महानिदेशक परिवार कल्याण, मुख्य अभियंता लघु सिंचाई, महानिदेशक संस्थागत वित्त, बीमा और वाह्य सहायतित परियोजना में सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के 623 पद हैं। निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, निदेशक मत्स्य, महानिदेशक पर्यटन विभाग, आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता और अपर निदेशक राष्ट्रीय बचत उत्तर प्रदेश लखनऊ में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 281 पद हैं।

आयु सीमा– उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित / ओबीसी- 185/-
  • एससी / एसटी- 95/-
  • निश्क्त- 25/-

ऐसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान– उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 19 सितंबर 2019
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 अक्टूबर 2019
  • शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 09 अक्टूबर 2019
  • आवेदन पत्र के सुधार के लिए अंतिम तिथि- 16 अक्टूबर 2019

योग्यता

सहायक सांख्यिकी अधिकारी और सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी के लिए शैक्षिक योग्यता गणित या गणितीय सांख्यिकी या वाणिज्य या अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या इसके समकक्ष होनी चाहिए।


NTA Exams 2019-2020: जारी हुआ UGC NET/JEE Main/NEET/GMAT/CPAT सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल
 

This post was last modified on October 9, 2019 10:34 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022