उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉज़िटिव, घर में हुए क्वारंटीन

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Health Minister Jai Pratap Singh) कोरोना संक्रमित (Coronavirus Positive) पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रू नेट मशीन के ज़रिए उनका टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) फ़िलहाल होम आइसोलेशन में हैं और अगले 10 दिन तक लखनऊ के गोमती नगर स्थित अपने आवास में ही आइसोलेट रहेंगे।

बताया जा रहा है कि जय प्रताप सिंह अभी स्वस्थ और ठीक हैं। फिलहाल उनके शरीर में कोविड-19 के कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं। हालाँकि, लैब टेस्ट के लिए उनके सैंपल्स भेजे जा रहे हैं।

इससे पहले भी कराए थे टेस्ट, नेगेटिव आई थी रिपोर्ट

इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह  व उनकी पत्नी, परिजनों व घर में काम करने वाले लोगों की जांच के नमूने लेकर लैबोरेट्री भेजे गए थे। दरअसल जयप्रताप सिंह अपनी पत्नी के साथ उस पार्टी में शामिल थे, जिसमें कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी गई थी। उस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह  व उनकी पत्नी, परिजनों व घर में काम करने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

लखनऊ समेत पूरे यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2529 नए मामले सामने आए। एक दिन में सर्वाधिक नए केस आने का यह रिकॉर्ड है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब कोरोना संक्रमण का नया केंद्र बनती जा रही है। गुरुवार को लखनऊ में 307 नए केस आए, जबकि झांसी में 185, कानपुर में 182, प्रयागराज में 126 और गाजियाबाद में 115 नए केस आए।

बताते चलें कि यूपी में अब तक 50 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 35 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 1298 है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हजार से अधिक है, जिसमें अकेले लखनऊ में 3 हजार से अधिक एक्टिव केस है। लखनऊ में अब तक 1864 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।


कानपुर: पैथोलॉजी कर्मी संजीत अपहरण कांड में लापरवाही करने पर नपे 4 अधिकारी, सीएम ने किया सस्पेंड

This post was last modified on July 24, 2020 2:10 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022