यूपी: कोरोना संदिग्ध को लेने गई टीम पर पथराव में डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्यकर्मी घायल, CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में मस्जिद हाजी नेब के पास बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए हैं। यह हमला तब हुआ जब डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की टीम कोरोना वायरस (Coronavirus) के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे थे।

बता दें कि सोमवार को इसी इलाके में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई थी। मृतक के परिवार को तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया था, लेकिन आज उनके संपर्क में आने वाले कुछ और लोगों को भी क्वारंटाइन किया जाना था। इसी के लिए दोपहर करीब दो बजे टीम वहां पहुंची थी। लेकिन इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव कर दिया, जिससे 108 की दो गाड़ियां और पुलिस की दो तीन-गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। पथराव करने वाले लोगों की पुलिस घरों में खोजबीन कर रही है।

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अमित कुमार आनंद द्वारा जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से छतों पर देखा गया। SSP अमित पाठक ने बताया कि इस घटना में स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं और उनको प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है, धारा 144 का उल्लंघन किया है, महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत इसमें कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने दिए NSA लगाने के आदेश

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्यवाई की जाएगी। सीएम योगी ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं। पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती बरते।’


संक्रमण छिपाने वालों पर ढिलाई की तो नपेंगे डीएम-एसपी : योगी

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022