संतोष गंगवार का बयान- नौकरी की नहीं, उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी; प्रियंका ने किया पलटवार

Follow न्यूज्ड On  

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और बरेली से सांसद संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दिया है। संतोष गंगवार का कहना है कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है बल्कि हमारे उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिये भर्ती करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिये लोग चाहिये, उनमें वह योग्यता ही नहीं है।

केंद्रीय मंत्री बरेली में केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। गंगवार (Santosh Gangwar) ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में अपने कार्य से जनता में शासन के प्रति विश्वास जगाया है। देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्य योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ा उद्यमी बनाने की कोशिश की है। इससे देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। केंद्र सरकार 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के प्रति वचनबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों के 18 करोड़ परिवारों में से कुल तीन करोड 52 लाख परिवारों को ही नल से पीने का पानी मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री के बयान पर प्रियंका का पलटवार

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) के इस बयान पर पलटवार किया है। प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियां पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।’


केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उठाये सवाल, डीएम से पूछा- चुनाव में मुझे केवल पांच वोट कैसे मिले?

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022