Uttar Pradesh में हिंसक हुए किसान, मुरादाबाद में तोड़े बैरियर, SSP की गाड़ी पर किया हमला

Follow न्यूज्ड On  
मुरादाबाद: तीन नए कृषि क़ानूनों के विरोध में पिछले महीने भर से किसान राजधानी दिल्ली (Delhi)  समेत देशभर के कई इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं । इस बीच खबर आ रही है कि किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली आ रहे किसान उत्तर प्रदेश में उग्र हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी की गाड़ी पर हमला किया है।
मीडिया की खबरोंं के अनुसार, किसानों को रोकने के लिये यूपी पुलिस ने जो बैरिकेडिंग की थी, उसे किसानों ने गुस्से में आकर तोड़ दिया । इस दौरान यूपी पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। धीरे-धीरे यह झड़प हिंसक होती गई और किसानों ने मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी पर हमला कर दिया। इस हमले में एसएससी के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि एसएससी प्रभाकर चौधरी के पैर में चोटें आई है। जब किसानों ने उनके ऊपर हमला किया तो उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। एसएससी के अलावा जिले के एसपी शगुन गौतम पर भी गुस्साए किसानों ने हमला बोल दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसपी ने भी भागकर अपनी जान बचाई।
अब तक की खबरों के अनुसार, किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने किसानों को आगे जाने से रोका। तभी किसान भड़क उठे और उग्र किसानों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश से काफी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। पहले से ही हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
दिल्ली  (Delhi)  किसान आंदोलन  (kisan andolan) में शामिल होने के लिये उत्तर प्रदेश के रामपुर से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर रवाना हुए थे। इन किसानों की संख्या 150 से 200 बताई जा रही है। राजधानी दिल्ली में कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं। बता दें कि सरकार की किसानों के साथ अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, इस बातचीत का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

This post was last modified on December 22, 2020 6:13 PM

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022