वांग यी ने बांग्लादेशी विदेश मंत्री और पाकिस्तानी राजदूत से भेंट की

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 6 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुलकलाम अब्दुल मोमेन और चीन स्थित पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद से मुलाकात की। मोमेन के साथ वार्ता में वांग यी ने कहा कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की चीन यात्रा फलदायी रही है। इस यात्रा से दोनों देशों के नेताओं ने आपसी मित्रता को आगे बढ़ाते हुए कई अहम मुद्दों पर सहमति जताई है, साथ ही द्विपक्षीय संबंधों के आगे विकास के लिए योजना बनाई है।

राखीन राज्य के मुद्दे के जवाब में वांग यी ने कहा कि चीन बांग्लादेश और म्यांमार को बातचीत के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालने को प्रोत्साहित करता है, जिससे आश्रय मांगने वाले लोगों के पहले जत्थे को स्वदेश वापस जाने दिया जाए। यह बांग्लादेश, म्यांमार और क्षेत्र के सामान्य हित में है। चीन इसके तहत आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखने को तैयार है।

मोमेन ने बांग्लादेश की ओर से चीन के दीर्घकालिक समर्थन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए तैयार है।

खालिद के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा, “चीन और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक साझेदारी अटूट है। दोनों देशों के लोगों के दिल हमेशा जुड़े रहते हैं। एक अच्छे दोस्त के रूप में हमें दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाना चाहिए, ताकि दोनों देशों के लोगों को और अधिक लाभ मिल सके।”

खालिद ने पाकिस्तान-चीन मित्रता के उज्‍जवल भविष्य पर अपना विश्वास व्यक्त किया और कहा कि वे पाकिस्तान-चीन मित्रता को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते रहेंगे।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022