क्या रेखा ने अपने पति को खुदकुशी के लिए उकसाया था ? यहां जानिए इससे वाकये से जुड़ा सच

Follow न्यूज्ड On  

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के बारे  कहीं ऐसे दिलचस्प किस्से सनुने को मिलते हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है। अगर यूं कहा जाए  कि अपने अभिनय से ज्यादा उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होगी। खूबसूरत, उमराव जान, इजाज़त, खून भरी मांग, घर जैसी शानदार फिल्में उनके फ़िल्मी करियर का हिस्सा है।

रेखा की फिल्मी करियर की चर्चा जितनी होती हैं उससे ज्यादा तवज्जों उनके अफेयर्स को दी जाती है। रेखा-अमिताभ बच्चन, रेखा-विनोद मेहरा के अफेयर के बारे में अनगिनत मैगज़ीनों में अनगिनत लेख लिखे जा चुके हैं लेकिन मुकेश अग्रवाल जिनसे उनकी शादी 1992 में हुई थी उनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है।

दरअसल आज भी ये बात कईयों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है कि फिल्म जगत में ग्लैमर की पर्याय रेखा मुकेश गुप्ता से कैसे मिली? एक ऐसा व्यक्ति जिसका फिल्म जगत से दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं था। यासिर उस्मान ने अपनी किताब रेखा – द अनटोल्ड स्टोरी में रेखा के जीवन के कहीं अनछुएं पहलुओं के बारे में लिखा है।

यासिर के मुताबिक यह 1990 के आसपास की बात है जब रेखा और दिल्ली की सोशलाइट बीना रमानी के बीच बड़ी गहरी दोस्ती थी। एक मुलाकात के ही दौरान रेखा ने बीना से कहा कि वो शादी करके अपना घर बसना चाहती हैं। इस घटना के कुछ दिनों के बाद बीना ने रेखा को मुंबई फोन किया और बताया कि उनका एक जबरदस्त प्रशंसक उनसे बात करना चाहता है।

हालांकि शुरूआत में रेखा ने उस प्रशंसक से उस वक्त बात तो नहीं की लेकिन उस ‘फैन’ का नंबर बीना से जरूर ले लिया। कुछ टाइम बाद दोनों एक दूसरे से मिले लगे और दिल्ली-मुंबई का फासला कम हो गया। रेखा जब दिल्ली जाती थी तो मुकेश के छतरपुर के फार्म हाउस में ही उनका रुकना होता था।

4 मार्च 1990 को जब वो रेखा के घर उनसे मिलने आए थे तो ये वो दिन था जब उन्होंने रेखा को शादी का प्रपोजल दे दिया था और रेखा ने अपनी हामी भर दी। मुकेश ने उसी पल ये भी कह दिया की शादी भी आज ही कर लेते हैं। शादी के तुरंत बाद उन्होंने लंदन का रुख किया और वहां काफी वक्त एक दूसरे के साथ बिताया।

कुछ वक़्त साथ में गुजारने के बाद रेखा को ये भी पता चला कि उनकी और मुकेश की शख्सियत मेल नहीं खाती है। रेखा को इस बात का इल्म हो गया था कि कुछ चीजें हैं जो मुकेश को परेशान कर रही हैं और इस वजह से वो काफी मात्रा में दवाईयां लेते है। मुकेश ने एक दिन रेखा को बताया की उनकी भी जिंदगी का भी एक राज है।

मुकेश ने बताया कि वो मनोचिकित्सक आकाश बजाज से उनका रिश्ता जो उनका उपचार सालों से कर रही थीं। मुकेश ने अपनी करीबी मित्र नीरज कुमार को फोन कर कहा  कि वो अपनी जिंदगी खत्म करना चाहते हैं। लेकिन उस वक्त नीरज ने किसी भी तरह से अपनी बातों से मुकेश को बहला लिया था।

दूसरी ओर वीकेंड पर रेखा जब दिल्ली जाती थीं तब मुकेश के साथ कुछ पल साथ बिताने के बदले अक्सर वीकेंड पर मुकेश के घर पर उनको पार्टियां देखने को मिलती थीं। रेखा को तब लगने लगा कि उनकी हैसियत महज एक ट्रॉफी वाइफ बन कर रही गई है और उसके बाद ही दोनों के बीच दूरियां आनी शुरु हो गईं।

इन सभी का नतीजा ये हुआ की रेखा का दिल्ली आना जाना बेहद कम हो गया। एक दिन मुकेश ने रेखा को फिल्मों में काम ना करने की भी सलाह दे डाली।  रेखा ने खुद को मुकेश से दूर रखना शुरू कर दिया। आखिरकार वो वक़्त भी आ ही गया जब दोनों ने शादी के लगभग 6 महीने के बाद तलाक की अर्जी अदालत में दे डाली।

तलाक की ये अर्जी डालने के तुरंत बाद एक स्टेज शो के लिए रेखा एक लम्बे समय के अमेरिका चली गई थी। 2 अक्टूबर के दिन मुकेश सुबह जल्दी उठ गए। वहीं दोपहर में अपने फार्म हाउस का रुख किया। वहां पर अपने नौकरों से कहा कि उनके लिए कुछ खाना बना दें और वो सोने जा रहे हैं और उठने के बाद ही खाना खाएंगे। लेकिन मुकेश अपना फार्म हाउस किसी और वजह से पहुंचे थे।

इसी दिन मुकेश ने अपने रूम में रेखा के एक दुपट्टे को फांसी के फन्दा बना लिया। मुकेश की इस खुदकुशी के बाद जनता ने रेखा को इसका जिम्मेदार मान लिया। मुकेश के परिवारवालों ने भी मुकेश के आत्महत्या के पीछे रेखा को ही कुसूरवार ठहराया। यासिर ने अपने किताब के सिलसिले में कई बार उनसे संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उनको किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं मिला।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022