PMC Bank की तरह आपके बैंक पर भी बैन लग गया तो आपकी जमा पूंजी का क्या होगा?

Follow न्यूज्ड On  

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक (PMC Bank) पर 6 महीने के लिए सख्त पाबंदियां लगा दी है। पीएमसी बैंक पर आरबीआई ने ये कार्रवाई अनियमितता बरतने के आरोप लगने के बाद लगाई है। रिजर्व बैंक के आदेश के बाद से ग्राहक इस बैंक से अगले 6 महीने के लिए हर दिन सीमित राशि (10000 रुपये) ही निकाल सकेंगे। पहले ये राशि 1000 ही थी, लेकिन ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए इसे बढ़ा दी गई है। इसके अलावा भी बैंक पर तमाम तरह के कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

इसके बाद से पीएमसी बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों में अफरा-तफरी का माहौल है। उन्हें इस बैंक में जमा अपनी बचत-पूंजी डूब जाने का भी डर सता रहा है। हालाँकि पीएमसी बैंक के मामले में RBI की तरफ से नियुक्त प्रशासक जे बी भोरिया का कहना है कि बैंक ग्राहकों को डरने की जरूरत नहीं है, उनका पैसा सुरक्षित है। बहरहाल, भविष्य में ऐसा किसी अन्य बैंक के साथ भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में ग्राहकों के जमा पैसे पर क्या असर होगा। इस बाबत पूरी जानकारी डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आपके 1 लाख रुपये ही सुरक्षित

RBI के निर्देश के मुताबिक सभी कमर्शियल और को-ऑपरेटिव बैंक का डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से बीमा होता है, जिसके तहत ग्राहकों को 1 लाख रुपये पर सुरक्षा मिलती है। मतलब खुदा न खास्ते आपका बैंक पूरी तरह से डिफाल्ट कर जाए या दिवालिया घोषित हो जाए तो ऐसे में आपके सिर्फ 1 लाख रुपये ही सुरक्षित रहेंगे, जिसपर DICGC की ओर से गारंटी दी जाती है।

DICGC से किन बैंकों का बीमा होता है

RBI के निर्देश के अनुसार, इसमें सभी छोटे और बड़े कमर्शियल बैंक चाहे उनके ब्रांच भारत में हो या विदेश में कवर होते हैं। इसके अलावा इसमें सभी कोऑपरेटिव बैंक भी कवर होते हैं।

किस तरह के डिपाजिट होते हैं कवर

DICGC द्वारा बैंक में हर तरह की जमा जैसे सेविंग्स, फिक्स्ड, करंट, रेकरिंग या अन्य खाताओं की बीमा होती है। इसके अंतर्गत विदेशी सरकार द्वारा जमा, केंद्र/राज्य सरकार का डिपॉजिट, इंटर बैंक डिपॉजिट, राज्य के भूमि विकास बैंक की जमा, भारत से बाहर की कोई डिपॉजिट, रिजर्व बैंक की मंजूरी से छूट प्राप्त कोई डिपॉजिट कवर होता है।

अधिकतम कितनी जमा राशि पर गारंटी

DICGC यानी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन बैंक, खाताधारकों के सिर्फ 1 लाख रुपये की सुरक्षा की गारंटी देता है। यह नियम बैंक के सभी ब्रांच पर लागू होता है। इस राशि में मूलधन और ब्‍याज दोनों शामिल होते हैं। यानि कि अगर दोनों जोड़कर 1 लाख से ज्यादा है तो भी सिर्फ 1 लाख ही सुरक्षित माना जाएगा।

कई ब्रांच में अकाउंट है तो क्या होगा

आपका एक ही बैंक की कई ब्रांच में खाता है तो सभी खातों में जमा अमाउंट को जोड़ा जाएगा और उसमें से सिर्फ 1 लाख तक जमा को ही सुरक्षित माना जाएगा।

कैसे पता करें कि आपका बैंक DICGC द्वारा इंश्योर्ड है

डीआईसीजीसी बैंकों को इंश्योर्ड बैंक के रूप में रजिस्टर्ड करते हुए, उन्हें प्रिंटेड लीफलेट्स के साथ फर्निश्ड करता है। जिससे यह जानकारी मिलती है कि यह बैंक DICGC द्वारा इंश्योर्ड है। अगर आपको इस बारे में संदेह हो तो इस संबंध में बैंक के ब्रांच मैनेजर से पूछताछ करनी चाहिए।

ज्वॉइंट अकाउंट होने पर कितना पैसा मिलेगा

रिजर्व बैंक के मुताबिक सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट को अलग-अलग यूनिट माना जाता है। उदहारण के लिए फलां बैंक में एक अकाउंट आपका है और उसी बैंक में दूसरा अकाउंट आपके माता-पिता या जीवन साथी के नाम संयुक्त रूप से है। इस स्थिति में अगर बैंक फेल होता है तो DICGC के बीमा के हिसाब से आपको दो अकाउंट का मुआवजा मिलेगा।

विस्तृत जानकारी के लिए आप DICGC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं


PMC बैंक के ग्राहकों को RBI से मिली राहत, बढ़ गई कैश निकालने की लिमिट

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022