PMC बैंक के ग्राहकों को RBI से मिली राहत, बढ़ गई कैश निकालने की लिमिट

  • Follow Newsd Hindi On  
PMC बैंक के ग्राहकों को RBI से मिली राहत, बढ़ गई कैश निकालने की लिमिट

अगर आपका खाता भी पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में है तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पीएमसी बैंक (PMC Bank) के कस्टमर्स के कैश निकालने की लिमिट 1000 रुपये से बढ़ाकर 10000 कर दी है। अब पीएमसी बैंक (PMC Bank) के ग्राहक हर दिन 10 हजार रुपये तक कैश निकाल सकेंगे।

बता दें कि मंगलवार को रिजर्व बैंक ने 6 महीने के लिए पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिग रेलुगेशन एक्ट, 1949 के सेक्‍शन 35ए के तहत की है। पीएमसी बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई की वजह से ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है। अब ग्राहक बैंक में कोई नया फिक्‍सड डिपॉजिट अकाउंट नहीं खोल सकेंगे।


इसके अलावा बैंक के नए लोन जारी करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा बैंक के किसी भी तरह के निवेश, फ्रेश डिपॉजिट स्वीकार करने आदि से रोक लगा दी गई है। हालांकि आरबीआई इन दिशा-निर्देशों में स्थिति के हिसाब से बदलाव कर सकता है।

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी रहे जॉय थॉमस ने ग्राहकों से माफी मांगी है। वहीं सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रही हैं कि पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। हालांकि आरबीआई ने इस संबंध में स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है। आरबीआई ने स्पष्ट कहा है कि पाबंदियों से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि आरबीआई ने पीएमसी बैंक का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है।


RBI ने इस बैंक पर लगाया 6 महीने का प्रतिबंध, एक बार में सिर्फ 1 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे ग्राहक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)