‘आत्मनिर्भर’ का मतलब: PM मोदी के संबोधन के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड

Follow न्यूज्ड On  

देश में कोरोना वायरस संकट (Coronavirus) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को राष्‍ट्र को संबोधित किया। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पीएम ने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज नाम देते हुए देश को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने गूगल पर ‘आत्मनिर्भर’ शब्‍द को खूब सर्च किया। दरअसल, पीएम मोदी की स्‍पीच के दौरान कई लोगों को ‘आत्‍मनिर्भर’ (Atmanirbhar) शब्‍द का मतलब नहीं समझ आया।

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक 8 बजे के बाद एक घंटे के अंदर भारत में ‘आत्‍मनिर्भर’ का मतलब खूब सर्च किया गया। पीएम मोदी के राष्‍ट्र के नाम संबोधन के बाद कर्नाटक और तेलंगाना के लोगों ने गूगल पर ‘आत्‍मनिर्भर’ का मतलब जानने के लिए खूब सर्च किया। इस शब्‍द का अर्थ जानने के लिए सर्च करने वाले राज्‍यों में कर्नाटक पहले स्‍थान पर रहा। उसके बाद तेलंगाना के लोगों ने इसे खूब सर्च किया।

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक तीसरे स्‍थान पर महाराष्‍ट्र और चौथे स्‍थान पर गुजरात के लोग रहे। दिल्‍ली पांचवें स्‍थान पर रहा। सिर्फ गूगल पर ही नहीं ट्विटर पर भी यूजर्स ने इसका मतलब जानने के लिए खूब पोस्‍ट किए।

बता दें कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं। ये आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा। हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।’

उन्होंने कहा कि आज हमारे पास साधन हैं, हमारे पास सामर्थ्य है, हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है, हम Best Products बनाएंगे, अपनी Quality और बेहतर करेंगे, सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे, ये हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे।


देश ने आपदा को अवसर में बदल दिया, आत्म निर्भर भारत बनाना है : पीएम मोदी

This post was last modified on May 13, 2020 3:26 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022