क्या भारत में मिल पाएंगी हुंडई की सस्ती इलेक्ट्रिक कारें?

Follow न्यूज्ड On  

हाल ही में हुंडई (Hyundai) और किया मोटर्स (Kia Motors) ने मिलकर ओला कैब्स (Ola Cabs) में 2000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। इसी दौरान दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) और चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) विकसित करने के लिए भी समझौता किया था। उम्मीद है कि आगे चल हुंडई मोटर्स भारत में और भी इलेक्ट्रिक कारें पेश कर सकती हैं।

बता दें कि भारत में, हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार जुलाई 2019 तक पेश की जाएगी। ताजा मिली जानकारियों के अनुसार, हुंडई बैट्री प्लांट में निवेश नहीं करेगी कंपनी ने फैसला किया है कि वो बैट्री प्लांट (Battery Plant) में निवेश तब ही करेगी, जब हर साल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार की करीब 50,000 यूनिट बेचने में कामयाब हो। इस स्थिति में हुंडई द्वारा सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बना पाना मुश्किल होगा। हालांकि कंपनी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी।

दरअसल, इलेक्ट्रिक कारों का प्राइज बैट्री के आधार पर ही तय होता है, क्योंकि इन कारों में सबसे महंगा पार्ट उसकी बैट्री होती है। जितनी बड़ी और ठोस बैट्री होगी, चार्जिंग और लंबी दूरी तय करने की उसकी क्षमता, उतनी ही ज्यादा होगी। अगर भारत में ही इलेक्ट्रिक कार बैट्री की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर दी जाए, तो इन कारों को तैयार करने की लागत में कमी आएगी और कारें भी सस्ती दर पर मिलेंगी।

भारतीय बाजार में हुंडई का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (TATA Motors) और महिंद्रा (Mahindra) जैसी कंपनियों से है। ये सभी कंपनियां देश में बैट्री मैन्यूफैक्चर करने की घोषणा कर चुकी हैं। टाटा और महिंद्रा भारत में काफी समय से इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही है। वहीं, मारुति सुजुकी भी इस सेगमेंट में वर्ष 2020 तक निर्माण शुरू करेगी। इलेक्ट्रिक कारें बेचने के लिहाज से, महिंद्रा देश की सबसे पुरानी कंपनी भी है। मगर, ये कंपनी इन कारों की प्रतिवर्ष 50,000 यूनिट बेचने में कामयाब नहीं हो पाई है। मौजूदा समय में महिंद्रा की ई-वरिटो सबसे किफायती दामों पर उपलब्ध इलेक्ट्रिक कार है। महिंद्रा ई वरिटो की प्राइस 10.11 लाख रुपये है।

इलेक्ट्रिक कारें अपनी ज्यादा कीमत, कम रेंज व चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Charging Infrastructure) की कमी के कारण ग्राहकों को लुभाने में असफल रही है। लेकिन, सरकारी विभागों के लिए कारों की खरीद फरोकख्त करने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited) द्वारा इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022