Jharkhand: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का बदलेगा प्रारूप, जानें अब क्या होगा नया पैटर्न

Follow न्यूज्ड On  

Jharkhand: अगले साल आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नों का स्वरूप बदलने जा रहा है। फरवरी-मार्च महीने में होने वाली परीक्षा में अब ऑब्जेक्टिव छोड़ सभी तरह के सब्जेक्टिव प्रश्न के विकल्प होंगे। हर सब्जेक्टिव प्रश्न का जवाब देने के लिए  छात्र-छात्राओं के पास दो सवाल के ऑप्शन होंगे।

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारियों में लगा हुआ है। वर्तमान में सभी तरह के सब्जेक्टिव प्रश्नों में विकल्प नहीं होते हैं। वहीं कुछ प्रश्नों में सिर्फ विकल्प दिए जाते हैं, जिसमें से एक को परीक्षार्थियों को बनाना होता है। लेकिन लॉकडाउन में स्कूलों के बंद रहने पर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है।

सरकार सभी बच्चों को डिजिटल कंटेंट उपलब्ध नहीं करा पा रही है। ऐसे में सिलेबस में कटौती की जा रही है। मैट्रिक और इंटर का सिलेबस अन्य क्लास की अपेक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सिलेबस को ज्यादा छोटा करने की बजाय प्रश्नों का विकल्प ज्यादा देने पर विचार किया है।

सभी विषयों की किताबों में से कुछ कम महत्वपूर्ण वाले चैप्टर को हटाया जाएगा। नए पैटर्न से जुड़ी जानकारी संशोधित सिलेबस के  माध्यम से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। जो भी चैप्टर संशोधित सिलेबस में रहेंगे उन सभी से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकेंगे।

अगर छात्रों की पाठ्य पुस्तक में चैप्टर ज्यादा हैं और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या कम है तो एक प्रश्न में विकल्प के साथ दो चैप्टर के सवाल पूछे जा सकेंगे? इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं होगी और स्कूल बंद रहने की वजह से बाधित हुई पढ़ाई का असर भी कम होगा।

आपको बता दें कि पहली से 12वीं क्लास के संशोधित सिलेबस और संशोधित एकेडमिक कैलेंडर पर इसी सप्ताह अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। एक खबर के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में इस पर बैठक आयोजित कर अंतिम सहमति बनाई जाएगी और उसे जारी किया जाएगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022