Bank Jobs: पिछले 9 साल में बैंक से 20 हजार नौकरियों की हुई कटौती, RRB NTPC अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार

Follow न्यूज्ड On  

Bank Jobs: देश के बैंकों में केन्द्रीयकृत तरीके से नौकरी के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। अगर आईबीपीएस के आंकड़ों पर गौर की जाए तो पता चल जाएगा कि पिछले नौ साल में बैंकिंग सेक्टर में काफी संख्या में नौकरियां घटी हैं।

साल 2012 में आईबीपीएस ने बैंकों में नौकरी के लिए 22 हजार भर्तियां निकाली थी, जो कि साल 2020 में घटकर 1167 पर पहुंच गई हैं। साल 2012 से लगातार पदों की संख्या में गिरावट हुआ है। 2017 में कुल 3562 भर्ती निकली थी। इसके बाद वाले साल 2018 में सात सौ अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

जिस रफ्तार से बैंकिंग सेक्टर में तेजी से नौकरियां घटी हैं, उससे काफी युवा हताश हो रहे हैं। यह स्थिति सिर्फ बैंकिंग सेक्टर की नहीं है बल्कि रेलवे में भी नौकरियों के अवसर कम हुए हैं। यही कारण है कि रेलवे ने ग्रुप डी की वैकेंसी ही समाप्त कर दी है। इसमें लाखों नौकरियां होती थीं। इसका भी पत्र जारी कर दिया गया है।

इधर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले डॉ. एम रहमान, नवीन कुमार कहते हैं नौकरियों की संख्या काफी तेजी से घटी है। इसकी वजह से बेरोजगार छात्रों की परेशानियों में और इजाफा हो गया हैं। एक परीक्षा को पूरा कराने में दो साल से अधिक लग रहा है।  समय पर परीक्षाएं और रिजल्ट नहीं आ पा रहे हैं।

आपको बता दें कि दो साल पहले आरआबी ने स्नातक स्तरीय एनटीपीएसी के लिए लगभग साढ़े 34 हजार वैकेंसी निकाली थी। इसकी परीक्षा कराने के लिए अभी तक कोई वेंडर नहीं मिला है। इस परीक्षा के लिए छात्रों से फॉर्म के नाम पर अच्छी-खासी राशि वसूली की गई। इस परीक्षा के लिए सवा करोड़ छात्रों ने आवेदन किया था।

जबकि दूसरी ओर लोको पायलट सहित कई अन्य परीक्षा हुई थी पर इसकी भी ज्वाइनिंग में काफी विलंब हो रहा है। सफल छात्र ज्वाइनिंग के लिए परेशान हैं। वहीं आवेदन करने वाले परीक्षार्थी दो साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा का भी बुरा हाल है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022