IPL 2020 Players: इन क्रिकेटर्स के बिना आईपीएल का मज़ा होगा किरकिरा, जानें कौन से खिलाड़ी नहीं होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा

Follow न्यूज्ड On  

IPL 2020 Players: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) का 13वां एडिशन अभी शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है। आईपीएल के इस सीजन की शुरूआत से पहले ही कई खिलाड़ियों ने अलग अलग कारणों से अपने नाम वापस लेने शुरू कर दिए हैं। लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

आईपीएल का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (MI) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा। अब टूर्नामेंट की शुरूआत होने में महज 2 दिन का समय शेष है, ऐसे में कई खिलाड़ियों के आईपीएल 2020 से बाहर होने से फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका लगा है।

इन खिलाड़ियों के बिना आईपीएल का रंग होगा फीका

सुरेश रैना

सुरेश रैना (Suresh Raina) के अचानक यूएई से स्वदेश लौटने पर कई तरह की अफवाहें सुनने को मिली। हालांकि बाद में सीएसके ओर से बताया गया कि पंजाब में उनके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनके फूफा जी और भाई की मृत्यु हो गई। इसलिए उन्हें यूएई से वापस लौटकर भारत आना पड़ा। रैना की जगह सीएसके ने अपने स्क्वॉड में किसी को शामिल नहीं किया है।

क्रिस वोक्स

इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस बार नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। वोक्स ने मार्च में ही अपना नाम वापस ले लिया था। वोक्स निजी कारणों का हवाला देकर खुद को आईपीएल 2020 से अलग कर लिया।

हालांकि दिल्ली ने वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। नोर्त्जे पहली बार आईपीएल खेलेंगे. इससे पहले पिछले साल नोर्त्जे को  कोलकाता नाइटइराडर्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन तब वह कंधें की चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

हरभजन सिंह

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की गिनती आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। भज्जी ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा कि निजी कारणों की वजह से वह आईपीएल 2020 में नहीं खेल पाएंगे। सीएसके ने हरभजन की जगह किसी खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में जगह नहीं दी है।

लसिथ मलिंगा

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज 37 वर्षीय लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की सटीक यॉर्कर का किसी के पास कोई जवाब नहीं होता है। लेकिन इस बार मलिंगा की सेवाएं मुंबई इंडियंस को इस बार नहीं मिल पाएगी। मलिंगा ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2020 से खुद को अलग कर लिया है।

मुंबई इंडियंस ने लासिथ मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेम्स पैंटिसन को अपनी टीम में जगह दी है। इससे पहले पैटिंसन को साल 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था लेकिन तब बिना कोई मैच खेले पैटिंसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में पैटिंसन मलिंगा की भरपाई कर खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।

हैरी गर्नी

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मध्यम गति के गेंदबाज हैरी गर्नी कंधे में चोट की वजह से आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के इस पेसर को केकेआर ने 2019 की नीलामी में 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। गर्नी की जगह केकेआर ने अमेरिका के पेसर अली खान (Ali Khan) को टीम में शामिल किया है।

29 वर्षीय अली खान आईपीएल में शामिल होने वाले अमेरिका के पहले क्रिकेटर हैं। अली खान ने हाल में संपन्न कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में शानदार प्रदर्शन किया था। सीपीएल में अली खान त्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेले थे। उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे।

केन रिचर्डसन

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पिछले साल दिसंबर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। रिचर्डसन अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण इस टूर्नामेंट से हट गए हैं।

आरसीबी ने रिचर्डसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा को टीम में जगह दी है। एडम जांपा के आरसीबी टीम में शामिल होने से उसकी स्पिन अटैक को मजबूती मिलेगी। आरसीबी के पास पहले से ही युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी और मोइन अली जैसे स्पिनर शामिल हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022