World Asthma Day : अस्थमा रोगियों के लिए बेहद खतरनाक है धुआँ, जानें क्यों

Follow न्यूज्ड On  

प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को पूरे विश्‍व में विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) मनाया जाता है। वर्ष 2019 में यह दिवस 7 मई, मंगलवार को मनाया जा रहा है। विश्‍व अस्‍थमा दिवस मई महीने के पहले मंगलवार को पूरे विश्‍व में घो‍षित किया गया है।

बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ी लाइफ स्टाइल ने आज दुनिया भर में अस्थमा के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ा दी है।  जब तक लोग इस रोग को समझ पाते हैं, तब तक ये विकराल रूप धारण कर चुका होता है।  इसी बात के मद्देनजर ‘विश्व अस्थमा दिवस’ मनाने की शुरुआत हुई, ताकि लोगों का इस रोग के प्रति ध्यान आकर्षित किया जा सकें और सही समय पर इसकी रोकथाम की जा सके।

अस्‍थमा अटैक का जोखिम

अस्थमा के दौरे के दौरान छाती में जकड़न, खाँसी, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई का अनुभव होता है। इससे ग्रस्‍त लोग सामान्‍य जीवन में भी कई बार कठिनाइयों का अनुभव करते हैं।  उनके साथ दिक्‍कत यह होती है कि उनके जरा सा चलने, दौड़ने या सीढि़यां चढ़ने पर ही सांस फूलने लगती है

अस्थमा के लक्षण वायु प्रदूषण, धूम्रपान, संक्रमण, धूल, धूल के कण के कारण देखे जा सकते है।  व्यायाम के कारण अस्थमा तब होता है जब जोरदार शारीरिक गतिविधि के कारण शरीर में ऐंठन और वायुमार्ग में संकुचन होता है। व्यायाम प्रेरित अस्थमा में व्यायाम के दौरान या बाद में ऐसे लक्षण दिखाई देते है। इसका निदान लंबी अवधि के नियंत्रण दवाओं और इनहेलर के द्वारा किया जा सकता है। ऐसे लक्षणों को रोकने के लिए और जल्दी से राहत के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

अस्थमा से अब घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि अब इस पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। इस रोग के लक्षण दिखते ही तुरंत चिकित्सक की सलाह अनुसार उपचार करवाएं। इस रोग की प्रवृत्ति वंशानुगत होती है, परंतु ऐसा नहीं है कि यदि परिवार में एक को दमा है तो औरों को भी होगा ही। 50 प्रतिशत बच्चे युवा अवस्था में पहुंचते ही दमा से मुक्त हो जाते हैं। दमा रोग सर्दी, जुकाम जैसा नहीं है, जो एक से दूसरे को लग जाए। अस्थमा के लक्षण कष्टदायक सांस के साथ घबराहट और सांस फूलना, सांस लेने में कष्ट और खांसी से रात को नींद खुल जाना, चलने से सांस फूलना आदि हैं। ये लक्षण दिखते ही नियमित इलाज करवाएं ताकि स्वस्थ जीवन जी सकें।

विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर न्यूज्ड ने खास बातचीत की डॉ रणवीर सिंह से…उन्होंने बताया कि धुंआँ बेहद खतरनाक है अस्थमा रोगियों के लिए …

 

This post was last modified on May 7, 2019 1:36 AM

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022