तुलसी की खेती से कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानिए कैसे करें शुरुआत

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली।।। भारतीय घरों में लगभग घरों में तुलसी (tulsi) का पौधा पाया जाता है, जहाँ एक तरफ तुलसी (tulsi) के पौधे की पूजा होती है वहीं आयुर्वेद (Ayurveda) में इसे एक बेहतरीन औषधी भी मानी जाती है। कोरोना काल में लोगों ने आयुर्वेद की ओर ध्यान गया है, ऐसे में तुलसी का व्यापार काफी फायदेमंद हो सकता है। आप इसके तेल और पत्तियों से लाखों की कमाई कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसकी फॉर्मिंग में ज्यादा लागत भी नहीं आती है। आप घर बैठे आसानी से इसका व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

तुलसी का पौधा घरेलू नुस्खों के साथ ही साथ आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी व एलोपैथी की तमाम दवाओं में अनिवार्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसके जड़, तना, पत्ती समेत सभी भाग उपयोगी हैं। महामारी में इसका प्रयोग इम्युनिटी बूस्ट करने में किया जा रहा है। इसलिए इसका बिजनेस आपको मोटी कमाई करने में मदद करेगा। तो कैसे शुरू करें इसका बिजनेस और कितना आएगा खर्च जानिए पूरी डिटेल।

कम लागत में शुरू कर सकते हैं काम

अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप तुलसी के पौधों की नर्सरी खोल सकते हैं। इसके अलावा आप घर की छत या आंगन में तुलसी के पौधे लगाकर इनकी फॉर्मिंग कर सकते हैं। इसे आप महज 5 हजार रुपए से शुरू कर सकते हैं। अगर आप थोड़ा ज्यादा इंवेस्ट कर सकते हैं तो आप 15 हजार रुपए तक खर्च करके इसकी खेती कर सकते हैं।

आप अपनी जमीन किराये पर देकर कॉन्ट्रैक्ट पर भी खेती करा सकते हैं। इसमें ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है और न ही रख-रखाव पर ज्यादा खर्च होता है। बुआई के 3 महीने बाद ही तुलसी की फसल औसतन 3 लाख रुपये में बिक जाती है। मार्केट में मौजूद कई आयुर्वेदिक कंपनियां जैसे डाबर, वैद्यनाथ, पतंजलि आदि तुलसी की कॉन्ट्रैक्ट पर भी खेती करा रही हैं।

कब लगाएं पौधे

तुलसी के पौधे को लगाने का सही समय जुलाई का महीना होता है। इसकी फार्मिंग के लिए पौधों को 45x 45 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाएं। अगर आप RRLOC 12 और RRLOC 14 किस्म के तुलसी के पौधे लगा रहे हैं तो इन्हें 50 x 50 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाएं। इससे इनकी ग्रोथ अच्छी होगी। पौधों को लगाने के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करना जरूरी है। हफ्ते में कम से कम एक बार या जरूरत के मुताबिक पानी देना होता है। पौधों की कटाई से 10 दिन पहले से ही सिंचाई करन बंद कर देना चाहिए।

तेल बेचकर कमा सकते हैं मुनाफा

तुलसी का तेल इम्‍यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने के साथ बैक्‍टीरिया और वायरल से लड़ने में भी मदद करता है। इसके अलावा ये इंफेक्‍शन से भी बचाता है। ऐसे में आप तुलसी के पौधों से तेल निकालकर बेच सकते हैं। इसके लिए सही समय पर कटाई करना जरूरी है। जानकारों के मुताबिक जब पौधे पर फूल आना शुरू हो जाएं उसी दौरान इनकी कटाई शुरू कर देनी चाहिए। इससे पौधे की जल्दी नई शाखाएं आ जाएंगी और तेल भी ज्यादा निकलेगा।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022