AAP MLA सौरभ भारद्वाज का ऐलान- हर महीने होगा सुंदरकांड का पाठ, भाजपा ने किया पलटवार

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी आम आदमी पार्टी की ‘हनुमान भक्ति’ की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। अब ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड (Sundarkand) का पाठ किया जाएगा। यह पाठ उनके विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में किया जाएगा।

AAP विधायक ने खुद को कट्टर हिंदू बताते हुए कहा कि मंगलवार को चिराग दिल्ली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहली बार उनके माध्यम से सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने स्‍पष्‍ट किया कि वह सुंदरकांड का यह पाठ बतौर विधायक अपनी निजी क्षमता में करवा रहे हैं।

सौरभ ने पहले सुंदरकांड पाठ का निमंत्रण भी दिल्लीवासियों को दिया। उन्होंने बताया कि आज यानी 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में शाम 4.30 बजे पहला सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया है। मंदिर चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के नजदीक है।

भाजपा बोली- श्री राम की भी पूजा करे आप

वहीं भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है। पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ-साथ अन्य लोगों को भी हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए। इससे सामाजिक सौहार्द्रबढ़ेगा। भाजपा नेता प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि भगवान हनुमान की पूजा जहां भी होती है, वहां राम दरबार भी लगाया जाता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को हनुमानजी के साथ-साथ भगवान श्री राम की भी पूजा करनी चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के दौरान जिस तरह भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच हनुमान जी को लेकर जंग छिड़ी उसके बाद अब सत्ताधारी आप पीछे हटने के मूड में नहीं है। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई टीवी चैनलों में इंटरव्यू के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ी। मतदान के एक दिन पहले और 11 फरवरी को मतगणना में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हनुमान मंदिर में गए थे। अब उनकी पार्टी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हर महीने सुंदरकांड का पाठ कराएगी।


हनुमानजी ने हमें आशीर्वाद दिया : केजरीवाल

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022