हनुमानजी ने हमें आशीर्वाद दिया : केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी(आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में पार्टी की शानदार जीत भगवान हनुमान के आशीर्वाद का परिणाम है। केजरीवाल मंगलवार को स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

केजरीवाल ने टीवी पर हुनमान चालीसा का पाठ किया था और मतदान के एक दिन पहले वह हनुमान मंदिर गए थे, जिसका भाजपा ने मजाक उड़ाया था।


लोगों को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने लोगों के जबरदस्त उत्साह के जवाब में कहा, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं।’

उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी जीत नहीं है बल्कि सभी की जीत है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली ने यह संदेश दिया है कि वे उनके लिए मतदान करेंगे जो उन्हें विद्यालय, सस्ती बिजली और अस्पताल मुहैया कराएगा। यह नई तरह की राजनीति है। यह देश के लिए एक नया और अच्छा साइन है।”


केजरीवाल ने कहा कि एक नई तरह की राजनीति का उदय हुआ है, जो ‘काम की राजनीति’ है।

मुख्यमंत्री ने जीत के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “आज मंगलवार है और हनुमानजी ने हमें आशीर्वाद दिया है। हम दिल्ली के 2 करोड़ लोग, शहर को सुंदर बनाएंगे। मेरे परिवार ने मेरा समर्थन किया। आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है। मैंने केक खा लिया है, आपको भी मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “लोगों ने हमें बड़ी उम्मीदों के साथ चुना है। मैं इसे अकेले नहीं कर सकता। हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)