रोटेटिंग कैमरे वाले Asus 6z की आज भारत में लॉन्चिंग, ऐसे देखें लाइव इवेंट

Follow न्यूज्ड On  

ताईवानी कंपनी आसुस आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन आसुस 6Z (Asus 6Z) लॉन्च करेगी। Asus 6Z की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12 बजे होगी। इससे पहले Asus 6Z को  पिछले महीने स्पेन में Asus ZenFone 6 के नाम से लॉन्च किया गया था। फोन की खासियतों की बात करें तो Asus 6Z पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। जिससे इसके रियर कैमरे को ही सेल्फी कैमरे के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारत में इस फोन की कीमत का खुलासा आज लॉन्चिंग इवेंट में होगा। स्पेन में इस फोन के 6 जीबी रैम औ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 यूरो यानि करीब 39,100 रुपये, 6GB+128GB मॉडल की कीमत 559 यूरो यानि करीब 43,800 रुपये और टॉप वेरियंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 599 रुपये यानि करीब 47,000 रुपये है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।

Asus ZenFone 6 की स्पेसिफिकेशन

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित Zen UI 6 मिलेगा। इसके अलावा कंपनी एंड्रॉयड Q और R का भी अपडेट देगी। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 640 जीपीयू और 8GB रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Asus ZenFone 6 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जो को रोटेटिंग स्टाइल में है यानी कैमरे को आगे और पीछे घूमाया जा सकता है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कैमरे का पूरा कंट्रोल आपके पास होगा। साथ ही यदि कैमरा खुला है और फोन गिर जाता है तो कैमरा फोन के जमीन पर पहुंचने से पहले अपने-आप बंद हो जाएगा।

Asus ZenFone 6 की बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 भी मिलेगा।

कैसे देखें लाइव इवेंट

Asus 6Z के लिए लाइव इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Asus इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट्स- फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर की जाएगी। साथ ही इवेंट को फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकेगा।

This post was last modified on June 19, 2019 11:07 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022