BCCI चुनेगी टीम इंडिया के लिए नया कोच, रवि शास्त्री पर गिर सकती है गाज

Follow न्यूज्ड On  

विश्व कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का ठीकरा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर फूट सकता है। खबर है कि बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच चुन सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका ऐलान 1-2 दिन में करने जा रहा है। बीसीसीआई भारत के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ पद के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। बता दें, रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो चुका है। लेकिन टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे (West Indies tour of Team India) को देखते हुए इसे 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था।

भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने से बैटिंग कोच पर गिर सकती है गाज

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 2017 में अनिल कुंबले की जगह कोच बने थे। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। इसमें वर्ल्ड कप 2019 भी शामिल है। हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में जरूर सफल रही।

आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में ‘चोकर्स’ साबित हो रही टीम इंडिया

टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बसु और फीजियो पैट्रिक फरहार्ट का कॉन्ट्रैक्ट भी वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो चुका है। उनकी जगह नए ट्रेनर और फीजियो का भी चयन होना है। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से 3 सितंबर तक है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद घरेलू सीरीज में 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले नए कोच और सहयोगी स्टाफ के नियुक्त होने की उम्मीद है।

BCCI ने दिए संकेत, कोहली और रोहित के बीच बंट सकता है कप्तानी का बोझ

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ‘हमारी वेबसाइट पर अगले एक या दो दिन में इन पदों के लिए आवेदन दिया जाएगा। सहयोगी स्टाफ के अलावा मैनेजर पद के लिए भी नए आवेदन मंगाए जाएंगे।’ ज्ञात हो कि तमिलनाडु के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रहमण्यम को 2017 में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर टीम मैनेजर नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम से खफा सुनील गावस्कर, धोनी के लिए कही यह बात

गौरतलब है कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की फिर से कोच बनने की ख्वाहिश होगी तो उन्हें भी नए सिरे से आवेदन करना होगा। सपोर्ट स्टाफ में शामिल गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं। ये भी फिर से आवेदन कर सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने के बाद क्या शास्त्री को एक और मौका मिलेगा?

सेमीफाइनल में हारने के बाद भी टीम इंडिया पर होगी धन की वर्षा

आपको बता दें कि बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के भारत लौटने पर टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ-साथ इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के सेलेक्शन को लेकर भी बातचीत करेगी।


क्या सचमुच बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं धोनी, भाजपा नेता ने किया दावा

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022