भागलपुर: जेएलएनएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन में संक्रमण की लंबी चेन

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus in Bihar: बिहार (Bihar) के भागलपुर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Bhagalpur) का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले के जवाहरल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके भगत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पृथकवास में चले गये हैं। इसके अलावा पीएसएम विभाग और क्लीनिकल पैथोलॉजी के भी एक-एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जेएलएनएमसीएच अधीक्षक के पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि इनकी जगह मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विनय कुमार को दैनिक कार्य निष्पादित करने के लिए अधीक्षक का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा न्यायालय कर्मचारी के साथ साथ मायागंज अस्पताल की नर्स भी कोरोना की चपेट में आ गयी है।

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित, पत्नी और मां भी हुए पॉजिटिव

वहीं सदर अस्पताल के एसीएमओ कार्यालय में अब तक नौ लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें 37 वर्षीयहैजा पर्यवेक्षक भी शामिल है। एसीएमओ ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा शहर का एक बड़ा कोरोबारी भी कोरोना के चपेट में आ गया है।

प्रशासन में संक्रमण की बड़ी चेन

गौरतलब है कि भागलपुर में जिला प्रशासन के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद और कई अधिकारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी ने संक्रमित होने क बाद अपना प्रभार एडीएम राजेश राजा को दिया। वे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके बाद डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस कारण यहां बड़ी चेन बन गई है।

कोरोना जांच करा रहे अधिकारी-कर्मचारी

इसके बाद उनके संपर्क में आए अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की जांच करा रहे हैं। मंगलवार को डीआरडीए निदेशक सहित कई कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। साथ ही समाहरणालय में कार्यरत कर्मचारियों का भी सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल कार्यालय में 50 फीसदी कर्मचारियों से ही काम लिया जा रहा है।


बिहार: गृह विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत, एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटे हुए वीडियो हुआ था वायरल

This post was last modified on July 15, 2020 6:20 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022