बिहार में एक दिन में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, पूर्णिया, दरभंगा और लखीसराय में भी मिले मरीज

Follow न्यूज्ड On  

लॉकडाउन 2 की मियाद भी खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंताजनक रूप से लगातार बढ़ रही है। सोमवार को शाम साढ़े चार बजे तक ही राज्य में कोरोना के 51 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। अब बिगड़ते हालात में ऐसा नहीं लग रहा है कि निकट भविष्य में लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट मिलेगी। पटना भी काफी तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है। इसके अलावा मिथिलांचल और सीमांचल भी कोरोना वायरस की जद में आ गया है। अब तक कोरोना से अछूता रहा पूर्णिया में भी एक केस सामने आया है। वहीं, दरभंगा और लखीसराय में भी कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोजपुर, पटना, दरभंगा, पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय, औरंगाबाद, सारण और मधुबनी में पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब बिहार के 38 में से 24 जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली से एक व्यक्ति ट्रक से पूर्णिया पहुंचा था, जिसे क्वारेंटाइन किया गया था। यह व्यक्ति पूर्णिया के रामबाग इलाके का रहने वाला है। इसके परिवार के लोगों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

सबसे बड़ी बात है कि राजधानी पटना में भी लगातार मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी पटना के कई नए इलाकों में कोरोना मरीज मिले हैं। पटना के फुलवारीशरीफ, बेली रोड में बीपीएससी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी से एक-एक मामले सामने आए हैं, जबकि राजाबाजार मछली गली से दो नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नौबतपुर से भी आज दोपहर में एक मामला सामने आया।

बिहार: मोक्षस्थली गया में पंडा खुद निभा रहे पिंडदान की परंपरा

जानकारी के मुताबिक, दरभंगा शहर के नगर थाना इलाके में भी एक एक्टिव केस मिला है। इस मरीज की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है। दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि सभी एहतियात बरती जा रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो शाम तक मुंगेर से 22, भोजपुर से 7, पटना से 6, औरंगाबाद से 5, मधुबनी से 5, लखीसराय से 3, सारण से 1, दरभंगा से 1 और पूर्णिया से 1 पॉजिटिव केस सामने आया है। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है।


बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश के लिए तेजप्रताप ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बिहार: रोहतास में महादलित टोले में नहीं पहुंचा राशन, लोगों ने दरवाजे पर थाली पीट कर जताया विरोध

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022