बिहार: एनडीए की लिस्ट में केवल एक मुस्लिम, महिलाओं की संख्या सिर्फ तीन

Follow न्यूज्ड On  

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को में NDA ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। खगड़िया को छोड़कर सभी 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं। बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रदेश के चर्चित नामों में भाजपा के शाहनवाज हुसैन और शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया गया है। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि NDA की लिस्ट में सिर्फ एक अल्पसंख्यक उम्मीदवार का नाम शामिल है। नीतीश कुमार की जदयू ने महमूद अशरफ को टिकट दी है। बिहार के सीमांचल क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल सीट किशनगंज से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है।

बिहार की 40 सीटों में सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार के होने के मायने निकाले जा रहे हैं। एनडीए का टिकट बंटवारा पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे पर खड़ा नहीं उतरता। बिहार की राजनीति पर नज़र रखने वाले राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं। लेकिन, 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही जदयू ने सिर्फ 1 मुस्लिम उम्मीदवार को तरजीह दी है। जदयू के इस फैसले से लगता है कि नीतीश मान चुके हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय उनसे दूर हो गया है। इसलिए बिहार के बदलते हुए राजनीतिक माहौल में वह बीजेपी के साथ मिलकर नये जातीय समीकरण साधने की कोशिश में हैं।

आपको बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17% है और नीतीश कुमार के लंबे समय से सत्ता में बने रहने के पीछे भी अल्पसंख्यक समुदाय का अहम योगदान रहा है। मगर नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के बाद बिहार के राजनीतिक समीकरण में तेजी से बदलाव आया है।

बिहार एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

लिस्ट में सिर्फ 2 महिलाओं के नाम

इसके अलावा महिला उम्मीदवारों पर ध्यान दें तो एनडीए खेमे से सिर्फ 3 महिलाओं के नाम सामने आए हैं। इसमें शिवहर से बीजेपी की रमा देवी, सीवान से जदयू की कविता सिंह, वैशाली से एलजेपी की वीणा देवी को टिकट मिला है। बिहार में चुनावी राजनीती में महिलाओं की भागीदारी को लेकर मुखर रहने वाले नीतीश कुमार यहाँ भी चूकते नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में पंचायत स्तर के चुनाव में 50% महिलाओं को आरक्षण दिया है। लेकिन, जब बात बड़े स्तर पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की हो तो नीतीश कुमार यहाँ भी फेल साबित हो रहे हैं।


बिहार: महागठबंधन से पत्ता कटने के बाद 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव

बिहार : राजग ने उम्मीदवारों की घोषणा की, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव

 

This post was last modified on March 23, 2019 7:52 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022