INTERVIEW: तेजस्वी का इस्तीफा मांगने वाले RJD विधायक ने कहा- पार्टी ने निकाला तो जदयू का विकल्प खुला है

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव में राजद (RJD) की करारी हार के बाद पूरी पार्टी सकते में है। यह पहली बार हुआ है कि आरजेडी बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट जीतने में नाकाम रहा है। पार्टी की तरफ से चुनाव नतीजों की समीक्षा जारी है। इस बीच राजद में अंदरूनी कलह और बगावती तेवर भी दिखने शुरू हो गए हैं। मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट से पार्टी के एक विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (Maheshwar Prasad Yadav) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा मांगा है। न्यूज्ड संवाददाता सौरभ कुमार ने बगावती सुर दिखाने वाले विधायक महेश्वर प्रसाद यादव से खास बातचीत की है।

इस इंटरव्यू में महेश्वर यादव ने कहा है कि परिवारवाद के कारण लोकसभा चुनावों में पार्टी की ऐसी दुर्गति हुई है। चारा घोटाला में जेल जाने से पहले लालू यादव द्वारा राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने से लेकर तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने और सरकार से बाहर होने के बाद विपक्ष का नेता बनाए जाने पर विधायक ने सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि राजद पूरी तरह पारिवारिक संपत्ति हो गयी है, जिसके चलते दोनों भाइयों में भी मतभेद होता रहता है।

राजद की समीक्षा बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में चाटुकारिता हावी हो गयी है। इस समीक्षा से कुछ भी हासिल नहीं होगा। साथ ही, उन्होंने मांग तेजस्वी को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग की है। यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी इस्तीफा देकर किसी अन्य जाति के नेता को यहां नहीं बैठाते हैं तो अगले चुनाव में पार्टी की और दुर्दशा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ जाने के बाद ही राजद को यह सफलता मिली, वरना राजद को विधानसभा में इतनी सीटें नहीं मिलतीं।

विधायक ने यह भी इशारा किया कि राजद द्वारा उनकी शिकायतों व सुझावों पर अमल नहीं किये जाने की स्थिति में उनके पास नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जाने का विकल्प खुला है। उन्होंने कहा कि जदयू भी समाजवादी विचारधारा की पार्टी है और सिर्फ जाति की बजाय विकास की राजनीति करती है।

देखें, विधायक जी ने और क्या कहा:


VIDEO: BJP को हराने के लिए रघुवंश ने सुझाया फॉर्मूला, कहा – सभी गैर भाजपाई क्षेत्रीय पार्टियों का विलय हो

This post was last modified on May 29, 2019 6:45 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022