बुलंदशहर: इंस्पेक्टर हत्या मामले में जमानत पर छूटे अरोपियों का हीरो की तरह स्वागत, लगे देशभक्ति के नारे

Follow न्यूज्ड On  

मेरठ। पिछले साल बुलंदशहर में गोहत्या के बाद हुई हिंसा में एक पुलिस निरीक्षक की हत्या के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनके जमानत पर छूटने के बाद उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किसी हीरो की तरह किया। बुलंदशहर जेल से शनिवार रात को जैसे ही वे बाहर आए, सातों आरोपियों को माला पहनाई गई और ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए।

इसके बाद उनके समर्थकों ने सातों के ‘सम्मान’ के लिए एक ‘स्वागत पार्टी’ का आयोजन किया। मामला प्रकाश में उस वक्त आया जब रविवार रात को पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्य शिखर अग्रवाल और सेना का जवान जितेंद्र मलिक उन सात आरोपियों में से एक है, जिन्हें जमानत मिली है।

बुलंदशहर के सियाणा के महाव गांव के पास एक गन्ने के खेत में एक गाय का शव मिलने के बाद 3 दिसंबर को हुई हिंसा के एक मामले में वे सात लोग आरोपी हैं। सियाणा के एसएचओ सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित कुमार इस हिंसा में मारे गए थे।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा, “कुल 10 लोगों को जमानत मिली है, जिनमें से सात को रिहा कर दिया गया। जिन आरोपियों को जमानत मिली है वह सभी हत्या के आरोपी नहीं थे। उन पर दंगों को लेकर मामला दर्ज किया गया था। हत्या के आरोपी किसी को भी जमानत नहीं दी गई है।”

बुलंदशहर : पुलिस फायरिंग में बेटे को गंवाने वाले को चुनाव में कोई रुचि नहीं

सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान जितेंद्र मलिक जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में तैनात था। उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने 9 दिसंबर को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था, लेकिन चार्जशीट में उसे हत्या का आरोपी नहीं बनाया गया।

मलिक के वकील संजय शर्मा ने कहा, “राहत देने के लिए हमने हाईकोर्ट का रुख किया, जिसके बाद सात आरोपियों को जमानत मिल गई। जितेंद्र मलिक ने अपनी रिहाई के बाद मेरठ के बाबूगढ़ इलाके में स्थित सेना कार्यालय को भी सूचित किया।”


कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने जज के ऊपर चला दिया चप्पल, दी गालियां, जानें पूरा मामला

This post was last modified on August 26, 2019 5:58 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022