कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने जज के ऊपर चला दिया चप्पल, दी गालियां, जानें पूरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: तीन-तलाक के पहले मामले में अदालत ने आरोपी को दी जमानत

नेताओं पर चप्पल-जूते फेंके जाने की खबरें तो आपने पढ़ी होगी। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक आरोपी ने कोर्ट में जज पर ही चप्पल उछाल दिया। दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे स्थित सत्र अदालत में हत्या के एक आरोपी ने जज की ओर चप्पल फेंक दी। साथ ही उसने जज को गाली भी दी। आरोपी अदालत द्वारा नया वकील की नियुक्ति के निर्णय से नाराज था। महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गणेश गायकवाड़ नाम का एक व्यक्ति हत्या के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है और उसे फिलहाल ठाणे केंद्रीय कारागार में रखा गया है। आरोपी को मामले में सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिला सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता के समक्ष पेश किया गया था।


इस दौरान न्यायाधीश ने जब गायकवाड़ से उसके वकील के बारे में पूछा, तब उसने कहा कि वकील मौजूद नहीं है। इस पर, न्यायाधीश ने उससे कहा कि वह अपने लिए एक नया वकील रखे। अधिकारी ने बताया, ‘इस बात से गायकवाड़ नाराज हो गया। उसने अपनी चप्पल निकाली और उसे न्यायाधीश की ओर फेंक दिया तथा उन्हें गाली भी दी। हालांकि, चप्पल न्यायाधीश को नहीं लगी क्योंकि वह झुक गए थे।’

ठाणे नगर पुलिस ने इस सिलसिले में गायकवाड़ के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। घटना के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया।

(इनपुट : एजेंसी)


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)