बुंदेलखंड में होलिका दहन पर अब नहीं गाते ‘कबीरी’

Follow न्यूज्ड On  

 बांदा (उप्र), 20 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के कई जिलों में एक दशक पूर्व तक होलिका दहन के वक्त ‘कबीरी’ (भद्दी गाली देने) गाने का रिवाज था, लेकिन यह रिवाज अब पूर्ण रूप से बंद है।

  होलिका में आग लगाने के पहले कबीरी गीत की शुरुआत गांव में तैनात चौकीदार से कराई जाती रही है।

बुंदेलखंड की ज्यादातर दलित बस्तियां गांवों के किनारे बसी हैं और इन्हीं बस्तियों से लगे स्थानों पर होलिका दहन का रिवाज था। दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार गांव में तैनात चौकीदार होलिका में आग लगाने से पूर्व ‘होरी के आस-पास बल्ला परे ..छल्ला परे.. सुन ले कबीरा’ जब तक न गाए, तब तक गांव के लंबरदार उसे होलिका में आग नहीं लगाने देते थे।

बुंदेली लंबरदार इसे अपनी भाषा में ‘कबीरी’ कहा करते थे। घरों में बनाए गए गोबर के बल्ले भी कबीरी गाने के बाद ही होलिका में डालने का रिवाज था। इस कबीरी गीत में दलित और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के नाम ले-ले कर गालियां दी जाती थीं।

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रैकवार ने इस कथित कबीरी का बड़े पैमाने पर भी विरोध किया। उन्होंने समूचे बुंदेलखंड में इसके लिए अभियान चलाया। परिणामस्वरूप पिछले एक दशक से अब यह पूर्ण रूप से बंद है।

बकौल रैकवार, “किसी तीज-त्योहार में किसी वर्ग को गाली देने का उल्लेख वेद-शास्त्रों में भी नहीं है। लेकिन, गांवों में लंबरदारों ने दबे-कुचले लोगों को उनकी औकात बताने और अपना रूतबा कायम रखने के लिए ही ऐसी कबीरी को होली के रिवाज से जोड़ दिया था।”

वह बताते हैं, “कबीरी के विरोध में चलाए गए अभियान के दौरान बांदा जिले के पारा, डभनी, बाधा, सिकलोढ़ी, तेंदुरा और सिंहपुर माफी जैसे लंबरदारू गांवों के मामले पुलिस थाने तक ले जाने पड़े और वहां गरीबों की बस्ती के पास होने वाले होलिका दहन के स्थान भी बस्ती से काफी दूर निश्चित कराए गए।”

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल का कहना है, “होली का त्योहार किसी वर्ग के लोगों को गाली देने या अश्लीलता करने की इजाजत नहीं देता है। यदि कोई ऐसी हरकत करता है तो असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए थानाध्यक्षों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022