Bank Account से लिंक्ड है पुराना मोबाइल नंबर तो तुरंत बदलें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Follow न्यूज्ड On  

आज के दौर में बैंकिंग (Banking) से जुड़े धोखाधड़ी के मामले सामने आना आम बात है। आए दिन इसकी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। ऐसे में अगर आप ढिलाई करते हैं तो हो सकता है कि साइबर ठग (Cyber Crime) आपका पूरा खाता ही खाली कर दें।

कई बार ऐसा होता है कि आपने जो मोबाइल नंबर (Mobile Number) खाता खुलवाते वक्त दिया था वो बंद हो जाता है। तो ऐसे में आप जो मोबाइल नंबर चला रहे हैं उसे तुरंत बैंक में पंजीकृत करवा लें। इससे आपको आपके खाते में जो भी पैसा आ रहा है या जा रहा है, वह आपको तुरंत पता चल जाएगा। साथ ही आप फर्जीवाड़े से भी बच सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना नंबर चेंज करवा सकते हैं।

अगर आप नेट बैंकिंग खाता का इस्तेमाल करते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का उदाहरण लेकर समझाते हैं।

-सबसे पहले बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर लॉगइन करें।
-इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
-इसके बाद पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपना भारतीय स्टेट बैंक प्रोफाइल पासवर्ड डालें।
-इसे सबमिट करने पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पुराना नंबर दिखाई देगा, जिसमें मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प भी दिखेगा।
-इस निर्देश का पालन करते हुए, आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा।
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सीधे बैंक जाकर भी अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं। आपको अपनी बैंक शाखा जाकर मोबाइल नंबर परिवर्तन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आपको अपनी पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी।

इसके बाद बैंक आपका मोबाइल बदल देगा। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप अपने एटीएम से अपना मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास वह पुराना नंबर भी होना चाहिए, जिसे आपने पहले ही बैंक में पंजीकृत करवा लिया है।

This post was last modified on January 18, 2021 11:50 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022