चिराग पासवान ने की सुशांत सिंह आत्महत्या मामले के जांच की मांग, सीएम नीतीश से दोषियों को सजा दिलाने की अपील

Follow न्यूज्ड On  

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) के कारणों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐक्टर सुशांत की खुदकुशी के लिए बॉलीवुड के अंदर खेमेबाजी को जिम्मेदार बताने वाले आरोपों की जांच की मांग उठने लगी है। इस मामले में नेताओं की भी एंट्री हो चुकी है। पूर्व सांसद पप्पू यादव और मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे के बाद अब लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर उनसे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की अपील की है।

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चिराग पासवान कहा कि जिन लोगों ने ऐसे हालात बनाए जिसके चलते सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करना पड़ा उन सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बिहार सरकार से इस विषय पर हस्तक्षेप कर महाराष्ट्र सरकार से बात करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और गुटबंदी का शिकार ना हो।

पप्पू यादव ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

बता दें कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। इसमें सुशांत के मौत की सीबीआइ जांच की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि देश ने अपना होनहार बेटा खोया है। यदि सुशांत को न्याय नहीं मिला, तो हम सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या करार देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं एक प्लांड मर्डर है।

‘FIR दर्ज कर चले प्रोड्यूसर्स पर केस’

वहीं गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक वीडियो जारी कर जांच की डिमांड की है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि ‘मुंबई में एक बड़ा सिंडिकेट चल रहा है। वहां भाई-भतीजावाद हावी है। जो कलाकार यदि जाना चाहते हैं जो उसको कोई माफियागिरी में, कोई दलाली में इस तरह से प्रताड़‍ित करने की कोशिश की जाती है कि वे आत्‍महत्‍या को मजबूर हो जाते हैं। मेरा पूर्वांचल के कलाकारों से अनुरोध है कि आप सरकार पर दबाव डालिए।’ उन्‍होंने महाराष्‍ट्र पुलिस से अपील की कि ‘जिन प्रोड्यूसर्स ने सुशांत सिंह राजपूत को बायकॉट किया था या उन्‍हें फिल्‍म से निकाला था, उन सबों के ऊपर एफआइर्आर करके आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने का केस चलाना चाहिए।’

मुंबई पुलिस के मुताबिक, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की बात पता चली है। महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री ने भी पुलिस को प्रोफेशनल रायवलरी के चलते डिप्रेशन के ऐंगल पर भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।


सुसाइड करने से 3 दिन पहले सुशांत ने नौकरों को तनख्वाह देते हुए कही थी ये बात, हाउस हेल्प ने खोले राज!

This post was last modified on June 18, 2020 6:00 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022