CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bihar) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रह है। कोविड-19 से पिछले दिनों बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह की मौत के बाद राजधानी पटना में आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता ने दम तोड़ दिया है। दानापुर से राजद के पूर्व प्रत्याशी और दानापुर नगर परिषद के चेयरमैन रह चुके राज किशोर यादव (Raj Kishor Yadav) की कोरोना से बुधवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राज किशोर यादव 17 जुलाई को ही कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती हुए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

लालू यादव के करीबी रहे राज किशोर यादव

राज किशोर यादव दानापुर नगर परिषद के कई बार चेयरमैन रह चुके हैं। राज किशोर यादव लालू यादव के काफी करीबी नेताओं में से एक माने जाते रहे हैं। वरिष्ठ नेता राज किशोर यादव की मौत के राष्ट्रीय जनता दल में मातम का माहौल है। उनके निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित तमाम नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव

बता दें कि साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट पर बीजेपी की आशा देवी के खिलाफ लालू यादव ने राज किशोर यादव को उम्मीदवार बनाया था। हालाँकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। बीजेपी की आशा देवी ने राज किशोर को 5500 वोटों हराकर जीत हासिल की थी।

BJP एमएलसी सुनील सिंह की कोरोना से हुई थी मौत

इससे पहले दरभंगा से बीजेपी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई थी। कोविड-19 से संक्रमित विधानपार्षद सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को पटना एम्स में दम तोड़ दिया था। सुनील सिंह की मौत के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या अब भी बिहार का माहौल चुनाव कराने लायक है? दरअसल, बिहार में कई सांसद, विधायक, मंत्री व नेता संक्रमित हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना के विस्‍फोट में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 1502 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को राष्‍ट्रीय जनता दल नेता और दो डॉक्टरों समेत 10 लोगों की मौत हुई। जबकि, 1135 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्‍य में कारोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है। अब तक 19876 लोग स्‍वस्‍थ भी हुए हैं।


केंद्रीय टीम ने बिहार सरकार को चेताया, कम कोरोना टेस्ट होने की वजह से राज्य में बढ़ सकती है मृत्युदर

बिहार: नदियां खतरे के निशान से ऊपर, 4 लाख से अधिक आबादी बाढ़ प्रभावित

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022