केंद्रीय टीम ने बिहार सरकार को चेताया, कम कोरोना टेस्ट होने की वजह से राज्य में बढ़ सकती है मृत्युदर

  • Follow Newsd Hindi On  
Know what is hypoxia

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। राज्य में कोरोना (Corona) टेस्ट की संख्या को लेकर भी अभी तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। राष्ट्रीय औसत की तुलना में बहुत कम कोरोना परीक्षण(COVID- 19 Test) अनुपात कोरोनावायरस से होने वाली मृत्युदर को प्रभावित कर सकता है।

एक रिपोर्ट की मानें तो अभी बिहार में 3,423 प्रति मिलियन पर भारत में सबसे कम परीक्षण और मृत्यु दर 0.69% है। वहीं कम परीक्षण के परिणामस्वरूप संक्रमण फैल सकता है। वहीं देर से मरीजों की पहचान और अस्पतालों में कोरोना केस के देर से पहुंचने पर यह मृत्यु दरको प्रभावित कर सकता है।


कोरोना पॉजिटिव केस की वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए यह बात तीन-सदस्यीय केंद्रीय टीम ने कही। परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय टीम जिनमें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह और एम्स-दिल्ली विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल 19 और 20 जुलाई को बिहार में थे।

बिहार में 12 जुलाई से रोजाना 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 90% सक्रिय केस सामने आए हैं। पिछले एक सप्ताह (16-23 जुलाई) में, हर दिन औसतन 6% नए कोरोना संक्रमण केस की संख्या काफी तेजी से बढ़ी हैं। केंद्रीय टीम ने कहा कि पूर्वी चंपारण, गया, रोहतास और मुजफ्फरपुर कोरोना के लिए उभरते हॉटस्पॉट बन रहे हैं।

कोरोना के उभरते मामलों को देखते हुए पटना, नालंदा, नवादा, सीवान, पश्चिम चंपारण, जमुई, भागलपुर बेगूसराय और मुंगेर में विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। बिहार में 11 दिनों दोगुने केस के साथ बुधवार को कुल 30,066 मामले थे। यदि इसी तरह मामला दोगुना होता रहे तो दो महीने में ही यहां कोरोना केस एक लाख के करीब पहुंच सकते है।


केंद्रीय टीम ने आरटी पीसीआर के माध्यम से एंटीजन परीक्षणों के सभी लक्षणात्मक नकारात्मक परिणामों की निगरानी के अलावा, रोकथाम क्षेत्रों और अस्पतालों में नमूने लेने के लिए एंटीजन परीक्षण की बात कही। उधर ICMR ने बिहार में आरटी पीसीआर परीक्षण करने के लिए छह सरकारी और तीन निजी मिलाकर कुल नौ प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)