Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 67 हजार के पार, 2109 लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 2.8 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।  इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 67 हजार से ऊपर है। वहीं, अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान 1568 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 67,152 हो गई है। 44,029 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 20,917 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

6:23PM
11 May, 20
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में क्या बोले पीएम मोदी
  • कोरोना महामारी से लड़ने में भारत की सफलता को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। भारत सरकार इसे लेकर सभी राज्य सरकारों के प्रयासों की सरहाना करती है।
  • हमें यह समझना होगा कि अब कोरोना से लड़ाई पहले ज्यादा फोकस्ड होगी। आगे हमें इसके फैलाव को रोकना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज दूरी) समेत सभी ऐहतियाती कदमों का पालन करें।
  • धीरे-धीरे ही सही, लेकिन निश्चित रूप से देशभर के कई हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही हैं। आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी।
  • अब हमें कोरोना के भौगोलिक फैलाव को लेकर अपेक्षाकृत साफ संकेत मिल रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में अधिकारियों ने इसके लिए जिले स्तर तक के ऑपरेटिंग प्रक्रिया को समझा है। रविवार को भी कैबिनेट सेक्रटरी ने राज्यों के चीफ सेक्रटरी और स्वास्थ्य सचिव को इसके बारे में ब्रीफ किया है।
6:21PM
11 May, 20
गौतमबुद्धनगर में आज कोरोना के 4 नए मामले

यूपी के गौतमबुद्धनगर में आज कोरोना के 4 नए मामले सामने आए, जिले में कुल केस 222 हुए। ऐक्टिव केस 86 हैं, 135 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

6:17PM
11 May, 20
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 14 नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 14 और नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 862 हो गई है, जिनमें 426 ठीक/डिस्चार्ज और 31 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग

6:17PM
11 May, 20
ओडिशा में संक्रमितों की संख्या 391 हुई

राउरकेला, केंद्रपाड़ा से कोरोना का एक-एक मामला सामने आया है, जबकि गंजाम से 12 केस रिपोर्ट किए गे हैं। ओडिशा में संक्रमितों की संख्या 391 हो गई है: राज्य सरकार

6:10PM
11 May, 20
12 मई से चलने वाली 30 स्पेशल ट्रेनों के टाइमिंग की लिस्ट रेलवे ने की जारी

12 मई से चलने वाली 30 स्पेशल ट्रेनों के टाइमिंग की लिस्ट रेलवे ने की जारी

4:31PM
11 May, 20
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए मामले

देश में 20,917 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 31.15 फीसदी हुआ। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

4:29PM
11 May, 20
मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांचवीं बार कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों से कर रहे हैं बात। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण भी हैं मौजूद।

2:13PM
11 May, 20
दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। 310 लोग पॉजिटिव पाए गए। कुल संख्या 7233 हो गई है।

2:12PM
11 May, 20
कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 10 नए मामले

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 858 हो गए हैं। अब तक 31 लोगों की मौत हुई है और 422 ठीक होकर डिसचार्ज हुए हैं।

2:11PM
11 May, 20
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 26 गुजरात से वापस आए थे। 1 कर्नाटक से और 8 चैन्नै से लौटे थे। राज्य में कुल संख्या 2018 हो गई है।

2:09PM
11 May, 20
ट्रेन में सफर को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस

स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। पढ़ें विस्तार से..

11:49AM
11 May, 20
लंदन से 326 भारतीयों को लेकर एयर-इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच लंदन में फंसे 326 भारतीय ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत एयर इंडिया के एक विशेष विमान से रविवार देर रात दिल्ली पहुंचे। पढ़ें विस्तार से..

11:48AM
11 May, 20
आगरा सेंट्रल जेल के 12 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले

आगरा सेंट्रल जेल के 12 कैदियों में रविवार रात घातक वायरस कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद ताज शहर में कोरोना संकट ने विकट मोड़ ले लिया है। पढ़ें विस्तार से..

11:48AM
11 May, 20
कोविड-19 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बताई सशर्त योजना

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के अगले चरण के मद्देनजर अपनी सरकार के दृष्टिकोण का खुलासा किया है। पढ़ें विस्तार से..

11:46AM
11 May, 20
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 30,429 मामले

पाकिस्तान में लगभग 1,300 नए संक्रमणों के सामने आने के साथ ही कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 30,429 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 661 पहुंच गई है। पढ़ें विस्तार से..

11:44AM
11 May, 20
अब तीन जगह रुकेंगी 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

अब तीन जगह रुकेंगी 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनें।' 1200 के जगह 1700 लोग करेंगे सफरः रेलवे

11:43AM
11 May, 20
ऊर्जा मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

ऊर्जा मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव। श्रम शक्ति भवन को सील किया गया। सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है।

11:43AM
11 May, 20
केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को श्रमिक विशेष ट्रेन चलाने में सहयोग करने और फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के आवागमन की सुविधा के लिए पत्र लिखा है।

पत्र में भल्ला ने कहा है कि सभी राज्य चिकित्सा पेशेवरों, पैरामेडिक्स, स्वच्छता कर्मियों और एंबुलेंसों को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति दें और सभी मेडिकल स्टाफ के साथ सभी निजी क्लीनिकों को खोलना सुनिश्चित करें। इन सभी लोगों को अंतरराज्यीय आवागमन की भी सुविधा होगी।

11:42AM
11 May, 20
राजस्थान में 84 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3898 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 84 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3898 हो गई है। जिसमें से 1537 सक्रिय मामले हैं और 108 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

11:41AM
11 May, 20
ओडिशा में 14 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 391 हुई

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 14 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 391 हो गई है।

11:41AM
11 May, 20
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले दर्ज

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ की ओर से बताया गया कि कोरोना के लिए रविवार को 755 नमूनों के परीक्षण किए गए थे। जिनमें से 16 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।

11:41AM
11 May, 20
बिहार में कोरोना के 11 नए मामले

बिहार में कोरोना के 11 नए मामले। कुल संख्या बढ़कर 707 हुई।

11:38AM
11 May, 20
वंदे भारत मिशन के तहत आज सात उड़ाने होंगी संचालित

वंदे भारत मिशन के तहत कोरोना लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है। वंदे भारत मिशन का आज पांचवां दिन है। आज कुल सात विशेष निकासी उड़ानें संचालित की जाएंगी।

11:37AM
11 May, 20
दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 310 नए केस

10 मई की रात तक 24 घंटे में कोरोना के 310 नए केस मिले थे। कुल पॉजिटिव केस 7233 हो गए हैं। सभी अस्पतालों को आदेश दिया गया है कि रोज डेथ रिपोर्ट सौंपेंः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

11:36AM
11 May, 20
देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 67152 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,152 हो गई है, जिनमें 44,029 सक्रिय हैं, 20,917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2206 लोगों की मौत हो चुकी है।

This post was last modified on May 12, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022