आज से ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू, यात्रा से पहले ये 10 बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

  • Follow Newsd Hindi On  
दिवाली और छठ पूजा पर जाना चाहते हैं घर, तो पता कर लें ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के ये नए नियम

भारतीय रेलवे लगभग दो महीने बाद मंगलवार (12 मई) से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरु करने जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन के ऐलान के बाद ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। सोमवार शाम चार बजे से इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के जरिए 15 ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे हुए लोग यात्री ट्रेन शुरू होने से पहले बुकिंग करा पाएंगे।

कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने विस्तार से प्लान बनाया है। इसके तहत यात्रियों को कुछ आवश्यक नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। इसलिए अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।


यहां 10 पॉइंट्स में जानिए सबकुछ

1. रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले यात्रियों को यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। यात्री मास्क की जगह गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। स्टेशन पर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल उन लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखाई देंगे।

3. सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यह एप आपको कोरोना के बारे में जागरूक और अपपडेट करता है। इसके बिना ट्रेन में बोर्डिंग नहीं मिलेगी।


4. टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी। किसी भी तरह के टिकट की बुकिंग काउंटर से नहीं होगी। आज शाम चार बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा।

15 शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों के लिए आज शुरू होगी बुकिंग, मिनटों में कन्फर्म टिकट बुक ऐसे करें

5. कंफर्म टिकट यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में सफर कर पाएंगे। फिलहाल इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

6. इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी। इसका मतलब ये है कि ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी क्लास होगी और यह लगभग पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। प्रमुख रूट्स पर ट्रेन को रोका जाएगा।

7. ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। एसी कोच का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा। ऐसे में घर से ही कंबल या चादर ले जाने में समझदारी है। ट्रेन में कोई भी पैंट्री सेवा उपलब्ध नहीं होगी। यानि रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा। इसलिए घर से ही अपने खाने-पीने का प्रबंध करके चलें।

8. एक मई से प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। यात्री ट्रेनों के विपरीत, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में केवल स्लीपर कोच शामिल हैं और इनमें कोई ठहराव नहीं है।

9. ये 15 ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक जाएंगी। इनमें वापसी यात्रा भी शामिल होगी।

10. कोविड-19 केयर सेंटर के लिए आरक्षित 20,000 कोचों के बाद, कोचों की उपलब्धता के आधार पर रेलवे अन्य विशेष सेवाओं को फिर से शुरू करेगा। मंत्रालय के अनुसार रेलवे प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजाना 300 ट्रेनें संचालित करने में सक्षम है।


12 मई से शुरू हो सकती हैं पैसेंजर ट्रेनें, आज शाम से ले सकेंगे रिजर्वेशन टिकट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)