पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 30,429 मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 11 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में लगभग 1,300 नए संक्रमणों के सामने आने के साथ ही कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 30,429 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 661 पहुंच गई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक देश लगातार तीन दिनों से अब तक के सबसे ज्यादा मामलों को दर्ज कर रहा है, वहीं सरकार कोरोवायरस के कारण किए गए लॉकडाउन को चरणों में हटा रही है।


रविवार को सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि सूबे में 709 नए मामले सामने आए हैं, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पिछले 24 घंटों में यहां मामलों की संख्या 11,480 तक पहुंच गई है।

वहीं 9 और मौतों के साथ इस प्रांत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 189 हो गई है।

पंजाब में मामलों की संख्या 11,093 हो गई है यहां पूरे प्रांत में संक्रमण के 622 नए मामले आए हैं।


खैबर-पख्तूनख्वा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में 160 नए मामलों की पुष्टि की है। प्रांत में कुल 4,669 कोरोना संक्रमित हैं।

यहां 11 नई मौतें भी दर्ज हुई हैं, जिनमें पेशावर में 8 मौते हुईं हैं। वहीं मर्दन, स्वात और बत्तग्राम में एक-एक मौत हुई। इस प्रांत में अब तक कुल 245 लोग इस वायरस के कारण मर चुके हैं।

बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों में 82 ताजा मामलों की पुष्टि की है, जिससे इस प्रांत में कुल संख्या 2,017 हो गई है। यहां 2 और लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है, जिसमें मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।

वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान में मामलों की संख्या 442, इस्लामाबाद में 641 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 87 पहुंच गई है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)