यूपी: भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बीजेपी विधायक ने मांगे थे कोरोना फंड में दिए 25 लाख, अफसर सस्पेंड

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के हरदोई से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने आरोप लगाया कि मेडिकल सामान खरीदने में अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने दावा किया कि 16 अप्रैल को उन्होंने अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये की सहायता राशि कोरोना फंड में दी। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल सामान की खरीद में खर्च किये गए पैसों का हिसाब मांगा था।

विधायक निधि से खर्च पैसों के बारे में जानकारी नहीं मिलने के बाद बीजेपी विधायक ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन सामान खरीदने में भ्रष्टाचार कर रहा है। इसी मामले के बाद स्थानीय डीएम पुलकित खरे ने बताया है कि जिस मेडिकल अफसर के खिलाफ शिकायत की गई है, उसके खिलाफ जांच की जा रही है। जबकि फार्मासिस्ट जेएन तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया है इस वैश्विक महामारी के लिए विधायक और सांसदों द्वारा जो निधि दी गई है, उससे खरीदीजा रही दवाओं वगैरह की पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए।

बता दें कि बीते दिन ही पत्र लिखने के बाद बीजेपी के विधायक चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि उनके द्वारा दी गई राशि का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। ऐसे में प्रशासन उनके द्वारा दिए गए 25 लाख वापस कर दे ताकि वह किसी और काम में उसका इस्तेमाल कर लें। विधायक के पत्र के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 1,955 मामले सामने आए हैं, जबकि करीब 31 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 335 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।


UP: कोरोना फंड में BJP विधायक ने दिए थे 25 लाख, भ्रष्टाचार का हवाला देकर वापस मांग रहे पैसे

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022