सपना चौधरी का यू-टर्न: मनोज तिवारी संग नाश्ते के बाद कांग्रेस का हाथ थामने से पीछे हटीं

Follow न्यूज्ड On  

मशहूर डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को लेकर सियासी गहमागहमी मची हुई है। रविवार को एक प्रेस वार्ता कर सपना चौधरी ने साफ-साफ कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी किसी पार्टी में शामिल होने का कोई इरादा है। हालांकि कांग्रेस ने सपना के पार्टी में शामिल होने के सबूत भी पेश कर दिए। इसके बाद सपना ने सोमवार को बीजेपी सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ फोटो शेयर की है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में ये अटकलें तेज थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी और मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ ताल ठोकेंगी। लेकिन कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस किसी और सीट से उन्हें मैदान में उतार सकती है। इस बीच प्रियंका गांधी के साथ सपना चौधरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगीं। लेकिन सपना चौधरी ने रविवार को अचानक बयान देकर सबको चौंका दिया कि वह ना तो अभी कांग्रेस में शामिल हुई हैं और ना ही आगे ऐसी कोई योजना है।

सोमवार को चर्चा का बाजार एक बार फिर गर्म हुआ जब सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के साथ नाश्ते की तस्वीरें शेयर की। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें रविवार को सपना चौधरी के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की हैं, जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। अब ये कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल न होने का बयान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिलने के बाद दिया।

आपको बता दें कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा था कि हां वे मनोज तिवारी से मिली हैं और वह बीजेपी के संपर्क में हैं। ऐसे में सूत्रों की माने तो मनोज तिवारी से मिलने की बाद सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया था। हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी सामने रखे थे।

यूँ तो सपना के कांग्रेस में जाने की खबर पर बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बयान भी सामने आये। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने सपना चौधरी को अपने खेमे में मिलाने के लिए बड़े ऑफर दिए हैं। यही वजह है कि वो आखिरी समय में कांग्रेस का हाथ थामने से पीछे हट गईं। माना जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को बीजेपी के पाले में लाने में मनोज तिवारी की अहम भूमिका मानी जा रही है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022