PM मोदी से मिले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हिंसा के आरोपियों पर की सख्त कार्रवाई की मांग

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से पहली बार मुलाकात की। तीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात संसद भवन परिसर में हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी पर चर्चा हुई।

दिल्ली हिंसा में मारे गए अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ देगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने किया ऐलान

सीएम केजरीवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे पुनर्वास अभियान के बारे में पीएम मोदी को बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। दिल्ली का विकास करने के लिए लेकर उनसे सहयोग मांगा। केजरीवाल ने कहा कि वह पूरी तरीके से दिल्ली के कामों के लिए सहयोग करेंगे। इसके साथ ही हमने कोरोना वायरस पर भी चर्चा की।

हिंसा के आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। ऐसे कदम उठाने की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरीके की हिंसा न हो। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि जो भी हिंसा के लिए जिम्मेदार है, वह किसी भी पार्टी का कोई क्यों ना हो, कितना भी बड़ा नेता क्यों न हों, उसको बख्शा नहीं जाना चाहिए। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि एक संदेश जाना चाहिए।

दिल्ली पुलिस मुस्तैदी दिखाती तो बच सकती थी कई जानें

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हालात के बारे में भी बातचीत हुई। पिछले दो-तीन दिनों में जो चारों तरफ अफवाह और अफरा-तफरी का माहौल था, उस दौरान दिल्ली पुलिस ने अच्छा काम किया। दिल्ली पुलिस ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे। सड़कों पर उतरकर माहौल को सही करने की कोशिश की गई। अगर पुलिस पहले ठीक से काम करती है तो नुकसान को बचाया जा सकता था। अब हमें यह कोशिश करें कि भविष्य में ऐसी कोई वारदात नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी की थी मुलाकात

इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और हिंसा के बाद के हालातों की ब्रीफिंग दी थी। इस बीच दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है। हिंसा के मामले में 369 एफआईआर दर्ज किए गए है और 1284 लोगों को हिरासत में लिया है।


दहशत की अफवाह: दिल्ली में हिंसा फैलने की 1880 फर्जी खबरें फैलाने में 40 गिरफ्तार

Delhi Violence: दिल्ली के दंगा पीड़ितों की मदद कैसे करें?

This post was last modified on March 3, 2020 1:53 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022