दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- 200 यूनिट तक बिजली का पूरा बिल माफ

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए 200 यूनिट तक बिजली का पूरा बिल माफ कर दिया है। बृहस्पतिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिजली बिल पर छूट का यह फैसला आज 1 अगस्त से ही लागू हो जाएगा।  केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति/परिवार 200 यूनिट से ज्यादा उपभोग करता है तो उसे मौजूदा दर पर बिजली मिलेगी। इससे लोग कम बिजली का इस्तेमाल करेंगे और बिजली की बचत होगी। वहीं 201 यूनिट होने पर बिल देना होगा। 201 से 400 यूनिट तक आधी सब्सिडी मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि हमारी कड़ी मेहनत और साफ नीयत की वजह से बिजली बिलों में भारी गिरावट आई है। हर साल पूरे देश के राज्यों में बिजली के दाम बढ़े हैं, जबकि दिल्ली में घटे हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘आज से साढ़े 4 साल पहले जिम्मेदारी संभाली थी। बिजली के क्षेत्र में गड़बड़ियों पर मार्च 2013 से आंदोलन शुरू किया। तब 15 दिनों का अनशन शुरू किया। 150-200 यूनिट के हजारों रुपए का बिल आता था। लोग परेशान होते थे कि बच्चों को पढ़ाएं या बिल भरें। बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति खराब थी। उनके पास कंपनी चलाने को पैसे नहीं थे। कहा जाता था कि पैसे नहीं चुकाए तो कल ब्लैक आउट हो जाएगा।’

पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले हर साल बिजली बिल बढ़ाए जाते थे। उन्होंने कहा कि अब आप सरकार में पावर कट कम हुए हैं, जबकि पहले जमकर पावर कट लगाए जाते थे, जिसकी वजह से हर साल इन्वर्टर और बैटरी खरीदने पड़ते थे।

दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, DERC ने फिक्स चार्ज में की कटौती

बता दें, दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) ने बुधवार को ही बिजली के फिक्स चार्ज में कटौती की घोषणा की है। अब 2 किलोवाट तक लोड के लिए निर्धारित शुल्क 20 रुपये प्रति किलोवाट होगा जो कि अब तक 125 रुपये प्रति किलोवाट था। वहीं 2 से 5 किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज अब तक 140 रुपये प्रति किलोवाट था जो कि 50 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है। अब तक 5 से 15 किलोवाट के कनेक्शन पर 175 रुपये प्रति किलोवाट शुल्क था जो कि 100 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है।

This post was last modified on August 1, 2019 1:14 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022