दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, DERC ने फिक्स चार्ज में की कटौती

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है। डीईआरसी ने बिजली के फिक्स चार्ज में कटौती कर दी है। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) के चेयरमैन जस्टिस एसएस चौहान ने बताया कि 2 किलोवाट तक 20 रुपये प्रति किलोवाट शुल्क होगा जो कि अब तक 125 रुपये प्रति किलोवाट था। दूसरी तरफ 1200 यूनिट से अधिक खपत पर प्रति यूनिट शुल्क बढ़ाया गया है। अब तक यह 7.75 रुपये था जो अब 8 रुपये प्रति यूनिट किया गया है।

चौहान ने बताया कि 2 से 5 किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज अब तक 140 रुपये प्रति किलोवाट था जो कि 50 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है। अब तक 5 से 15 किलोवाट के कनेक्शन पर 175 रुपये प्रति किलोवाट शुल्क था जो कि 100 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि 15 से 25 किलोवाट तक के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  यह पूर्ववत 200 रुपये किलोवाट लगेगा। बिजली के रेट में मामूली बदलाव किया गया है। 1200 यूनिट से अधिक विद्युत खपत पर प्रति यूनिट रेट 8 रुपये हो गया है जो कि अब तक 7.75 रुपये प्रति यूनिट था। इस बदलाव से दिल्ली के 64000 ग्राहकों पर असर पड़ेगा।

दिल्ली की राजनीति में होगी नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री, मिल सकती है प्रदेश कांग्रेस की कमान

ई-रिक्शा या इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए जो स्टेशन बनाए गए हैं उन पर भी बिजली के रेट घटा दिए गए हैं। LT लेवल के लिए शुल्क 5.5 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 4.5 रुपये यूनिट किया गया है। HT लेवल के लिए चार्ज 5 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 4 रुपये किया गया है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को बधाई दी है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के पिधले महिने हुए जनसंवाद में लोगों ने यह शिकायत की थी कि बिजली की फिक्स्ड दरें अचानक पांच गुना बढ़ गई हैं, जो उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में नई दरें डीईआरसी ने लागू की थी।

नई दरों में पावर लोड पर फिक्स्ड दरें पांच गुना कमिशन ने बढ़ा दिया था, लेकिन इसकी सूचना सरकार को पहले से नहीं दी। ऑर्डर निकलने के बाद दरें वापस भी नहीं की जा सकती थीं। लेकिन सरकार ने तुरंत 2 किलोवॉट तक सब्सिडी की घोषणा कर दी, जिससे लोगों को काफी राहत भी मिली है। अब सरकार ने कमिशन के अधिकारियों को फिक्स्ड दरें पहले की तरह ही करने के लिए कहा है और कमिशन इसके लिए तैयार भी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)