दिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला प्लाज्मा बैंक, जानें- कौन लोग और कैसे कर सकते हैं दान?

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली (Delhi) में देश का पहला ‘प्लाज्मा बैंक’ शुरु हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार (2 जुलाई) को इसकी शुरुआत की। इस दौरान केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण को मात दे चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है। ये प्लाज्मा बैंक (Plasma Bank) दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंस (ILBS) में बना है।

बता दें, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और मौत के आंकड़ों के बीच प्लाज्मा थैरेपी से मरीजों का इलाज करने का प्रयोग हुआ है। सीएम केजरीवाल ने पहले भी बताया था कि राजधानी में इसके सकारात्मक परिणाम दिखे थे और इसको बढ़ाने के लिए ही प्लाज्मा बैंक की शुरुआत करने का फैसला किया था, ताकि किसी भी कोरोना पॉज़िटिव मरीज को इसके लिए परेशान न होना पड़े।

कौन कर सकता है प्लाज्मा दान?

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते सोमवार को ही बताया था कि राजधानी दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक बनेगा। अब इसकी शुरुआत के साथ ही सीएम ने यह भी बताया है कि किस उम्र के लोग इसके लिए योग्य हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी बताया कि कौन लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा, “अगर आप कोरोना से उबर चुके हैं और आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है और आपका वजन 50 किलो से ज्यादा है, तो आप कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा दान कर सकते हैं। लेकिन जिन महिलाओं ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है या वो लोग जिनमें कोमॉर्बिडिटी (एक साथ कई बीमारियों से ग्रस्त) है, वो प्लाज्मा दान नहीं कर सकते।”

इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस काम में आगे आने वालों की मदद के लिए सरकार भी साथ आएगी। केजरीवाल ने इसके लिए विशेष नंबर जारी करते हुए कहा, “अगर आप योग्य हैं और प्लाज्मा देना चाहते हैं, तो आप 1031 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या आप 8800007722 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर आपसे संपर्क करेंगे और आपकी योग्यता की पुष्टि करेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 89,802 तक पहुंच चुके हैं। इनमें से 2,803 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 60 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। राजधानी में अभी भी कोरोना के 27 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।


दिल्ली: सीएम केजरीवाल बोले- कोरोना धर्म देखकर नहीं होता और प्लाज्मा भी धर्म देखकर जान नहीं बचाएगा

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022