दिल्ली: सीएम केजरीवाल बोले- कोरोना धर्म देखकर नहीं होता और प्लाज्मा भी धर्म देखकर जान नहीं बचाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाईचारे का संदेश दिया है। रविवार को वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर बात करते सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना धर्म देखकर नहीं होता और प्लाज्मा भी धर्म देखकर जान नहीं बचाएगा। केजरीवाल ने दिल्ली में प्लाज्मा थेरपी के प्रयोग पर बात करते हुए कहा कि यह धर्म देखकर किसी की जान नहीं बचाएगा, इसलिए सबको एकजुट रहकर कोरोना से लड़ाई लड़नी है।

केजरीवाल ने कहा, ‘हर धर्म के लोग प्लाज्मा देकर एक दूसरे की जान बचाना चाहते हैं। मेरे मन में विचार आया कि हो सकता है कि किसी मुसलमान का प्लाज्मा हिंदू की जान बचाए। हो सकता है किसी हिंदू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाए। भगवान ने जब धरती बनाई थी तब इंसान बनाए थे। सबकी दो आंख दी, एक जैसा शरीर दिया। खून भी सबका लाल है। उन्होंने (भगवान) कोई दीवार पैदा नहीं की। ये सब हमने की है। लेकिन ध्यान रहे कि कोरोना होता है तो सबको होता है। इसी तरह प्लाज्मा धर्म देखकर नहीं बचाएगा।


केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर हमारे देश के सब लोग मिलकर एक साथ रहेंगे तो हमें (देश) को कोई नहीं हरा सकेगा। उन्होंने कहा अगर ऐसा हुआ तो दुनिया को हमारे सामने झुकना होगा। केजरीवाल ने इससे पहले बताया कि प्लाज्मा थेरपी के नतीजे अबतक अच्छे हैं। एक आईसीयू में भर्ती मरीज जल्द डिस्चार्ज हो सकता है।  उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से हम लगातार अपील कर रहे हैं कि वो अपना प्लाज़्मा डोनेट करें और मुझे बहुत खुशी है कि दूसरों की जिंदगियाँ बचाने के लिए सभी धर्म और जाति के लोग नेक जज़्बे के साथ आगे आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन फिलहाल दिल्ली में 3 मई तक लागू रहेगा। दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे। रिहाइशी इलाके की इक्की-दुक्की दुकानें खुलेंगी लेकिन कन्टेनमेंट एरिया में कोई दुकान नहीं खुलेगी। 3 मई तक किसी और दुकान को खोलने की इजाज़त नहीं मिलेगी। 3 मई के बाद केंद्र सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।



दिल्ली में चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे उत्साहवर्धक, कोरोना से ठीक हुए लोग डोनेट करें प्लाज्मा: केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)