दंगे में वक्त पर इलाज नहीं मिलने से गई गर्भवती की जान, लोगों ने 28 हजार चंदा कर शव को बिहार भेजा

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली में दंगों की आग अब भले ही थम गई हो, लेकिन दर्द भरी कहानियों का कोई अंत नहीं है। हालात सामान्य होने के बाद भयावह कहानियां सामने आ रही हैं। हिंसा के दौरान जहां झड़पों में लोगों की जान गई वहीं वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण भी कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कच्ची खजूरी के सी ब्लॉक में मदीना मस्जिद के पास रहने वाले बुनकर नौशाद आलम की पत्नी परमिला बेगम (30) की मौत दंगों के दौरान समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण हो गई।

बिहार के किशनगंज जिले के नौशाद पिछले एक साल से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खजूरी इलाके में रहकर रेशम के धागों से बनने वाले सजावटी सामान बनाने का काम करते हैं। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं। नौशाद ने बताया कि गुरुवार शाम जब खजूरी इलाके में उनके घर के पास ही दंगा-फसाद चल रहा था, उसी दौरान शाम 7:30 बजे के करीब उनकी पत्नी को लेबर पेन शुरू हो गया।

दिल्ली हिंसा: अशोक नगर में जब दंगाइयों ने जला दिए 40 मुसलमानों के घर, हिंदुओं ने खोल दिए अपने दरवाजे

उन्होंने बताया कि 7:30 बजे से लेकर सवा 8 बजे तक वह उन्होंने कई बार एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल की, लेकिन एंबुलेंस वाले उन्हें अभी आ रहे हैं, अभी पहुंच रहे हैं, कहकर टालते रहे। इस बीच उनकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी, तो उन्होंने मदद के लिए पास में रहने वाली एक दाई को बुला लिया और फिर उनकी पत्नी ने घर में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया, लेकिन बच्ची की नाल परमिला बेगम के पेट में ही फंसी रह गई और उन्हें तेज दर्द होने लगा। हालत बिगड़ते देख नौशाद अपने कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर बाहर निकले और किसी तरह एक ऑटो वाले को मनाकर लाए। इसके बाद परमिला बेगम को ऑटो में डालकर घरवाले उन्हें लोकनायक अस्पताल लेकर आए।

नौशाद का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद 15-20 मिनट तक तो डॉक्टरों ने मरीज को हाथ ही नहीं लगाया और इन्हें इधर-उधर भेजते रहे। नौशाद बताते हैं कि वे कभी एक तो कभी दूसरी खिड़की और डॉक्टर के पास चक्कर काट रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। रात एक बजे जब एक महिला डॉक्टर ने देखा तो उन्होंने प्रमिला को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देगी दिल्ली सरकार, ताहिर हुसैन पर केजरीवाल बोले- दोषी है तो दुगुनी सजा दो

पत्नी की मौत के बाद हताश नौशाद ने परिजनों से बात कर शव को बिहार ले जाने का फैसला किया। लाश को 1400 किलोमीटर दूर किशनगंज ले जाने के लिए उन्हें फ्रीजर वाली एंबुलेंस की जरूरत थी। जब एंबुलेंस आई, तो ड्राइवर ने बताया कि लाश ले जाने के 28 हजार रुपये लगेंगे। यह सुनकर नौशाद चिंता में पड़ गए। मजदूरी करने वाले नौशाद के पास इतने पैसे नहीं थे। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के दौरान जब नौशाद ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला दिया तो कई लोगों ने उनकी मदद की और दिल्ली सरकार ने घर जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई।


दिल्ली दंगा : पुलिस सोती रही, दंगाइयों ने हवलदार की जान ली, जिला जला डाला

This post was last modified on February 28, 2020 1:13 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022