सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

Follow न्यूज्ड On  

बिहार के 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक सुपौल फिर से नया सांसद चुनने के लिए तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन ने जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामत को हराया था। बीजेपी के कामेश्वर चौपाल तीसरे स्थान पर रहे थे। एनडीए खेमे से यह सीट जदयू के खाते में गयी है और पार्टी ने दिलेश्वर कामत को ही मैदान में उतारा है। वहीं, महागठबंधन की ओर से मौजूदा सांसद रंजीत रंजन कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

सुपौल लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

सुपौल लोकसभा क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध है। सुपौल उत्तर में नेपाल, दक्षिण में मधेपुरा, पश्चिम में मधुबनी और पूर्व में अररिया जिले से घिरा हुआ है। यह इलाका नेपाल से अपनी सीमा को बांटता है। सुपौल प्राचीन काल में मिथिला राज्य का हिस्सा था। बाद में मगध तथा मुगल सम्राटों ने भी राज किया। पर्यटन स्थलों में गणपतगंज का विष्णु मंदिर, धरहारा का महादेव मंदिर, वीरपुर में कोसी बैराज, हुलास का दुर्गा महादेव मंदिर आदि प्रमुख हैं। लोकगायिका शारदा सिन्हा एवं स्व. पंडित ललित नारायण मिश्र इसी इलाके से आते हैं । यह इलाका कोसी नदी के पानी से हर साल आने वाले बाढ़ से प्रभावित होता रहता है। इस इलाके में बाढ़ और रोजगार के लिए पलायन सबसे बड़ी समस्या है।

सुपौल लोकसभा सीट का इतिहास

इस लोकसभा सीट को 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद गठित किया गया। इसके बाद पहली बार 2009 में यहां लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। 2009 के चुनाव में यहां से जेडीयू के विश्व मोहन कुमार सांसद बने। 2009 के चुनाव में रंजीत रंजन ने सुपौल सीट से अपनी किस्मत आजमाई थीं। लेकिन तब रंजीत रंजन जेडीयू के विश्व मोहन कुमार से डेढ लाख वोटों से हार गई थीं। लेकिन 2014 का चुनाव रंजीत रंजन ने कांग्रेस के टिकट पर सुपौल सीट से लड़ा। मोदी लहर के बावजूद इस बार रंजीत रंजन ने 60000 वोटों से जेडीयू के उम्मीदवार दिलेश्वर कमैत को हरा दिया और लोकसभा पहुंचीं।

सुपौल संसदीय सीट का समीकरण

क्षेत्रफल के अनुसार यह कोसी प्रमंडल का सबसे बड़ा जिला है। सुपौल लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं- निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छत्तापुर। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 5 सीटों में 3 जेडीयू, 1 आरजेडी और एक सीट जीतने में बीजेपी कामयाब रही। इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की संख्या 1,279,549 है, जिसमें से 672,904 पुरुष वोटर और 606,645 महिला वोटर हैं।

2014 लोकसभा चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवार कांग्रेस की रंजीत रंजन को 332927 वोट हासिल हुए। नंबर दो पर रहे जेडीयू के दिलेश्वर कामत जिन्हें 273255 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार कामेश्वर चौपाल को 249693 वोट मिले। रंजीत रंजन जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं। इस बार महागठबंधन की रंजीत रंजन और दिलेश्वर कामत के बीच जबरदस्त टक्कर माना जा रहा हैं। रंजीत अपनी सीट बचाने के लिए मशक्कत कर रही हैं तो दिलेश्वर भी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों की किस्मत की चाबी जनता के हाथों में है।

निवर्तमान सांसद: रंजीत रंजन

लोकसभा चुनाव 2014

रंजीत रंजन (कांग्रेस) – 3,29,227
दिलेश्वर कामत (जदयू) – 2,73,255
कामेश्वर चौपाल (भाजपा) – 2,49,693

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • रंजीत रंजन, कांग्रेस
  • दिलेश्वर कामत , जदयू

तीसरे चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 28 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल
नामांकन पत्र की जांच 5 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल
मतदान की तारीख 23 अप्रैल
मतगणना की तारीख 23 मई

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 23 अप्रैल को इन सीटों पर होगी वोटिंग, देखें राज्यवार सूची

बिहार: लोकसभा चुनाव में किस जिले में किस दिन होगा मतदान

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022