दिल्ली: महिलाओं के बाद जल्द ही बुजुर्ग भी कर सकेंगे मुफ्त बस यात्रा, CM केजरीवाल ने दिया आश्वासन

Follow न्यूज्ड On  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में महिलाओं के लिए फ्री बस राइड (Free Bus Ride) की सुविधा भाई दूज के दिन मंगलवार से शुरू हो गई। दिल्ली सरकार के इस कदम की अहमियत को समझाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने ऐप ‘एके ऐप’ के जरिये कहा कि यह योजना समाज में लैंगिग भेदभाव को दूर कर महिला सशक्तिकरण में सहायक होगी। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं की तरह बुजुर्गों को भी नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा शुरू की जा सकती है।

केजरीवाल ने कहा,”आवागमन का साधन मंहगा होने कारण स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाली लड़कियों और महिलाओं को अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब वे अपने स्कूल और कॉलेज आने-जाने के लिए बसों में नि:शुल्क सफर कर सकती हैं। इसी तरह जिन महिलाओं के दफ्तर दूर हैं उन्हें परिवहन पर आने वाले खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए भी नि:शुल्क बस सेवा योजना शुरू की जा सकती है। उन्होंने कहा,”सारे काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते। लेकिन हम यकीनन यह करेंगे। हमने पहले महिलाओं के लिये इसे शुरू किया है और नतीजों के आधार पर हम आने वाले समय में छात्रों और बुजुर्गों के लिए भी नि:शुल्क बस यात्रा सेवा शुरु करेंगे।

केजरीवाल ने कहा,”पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि लोगों के कल्याण पर खर्च किये जाने वाले 100 रुपए में से 85 रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं और जनता तक केवल 15 रुपये ही पहुंचते हैं। हम उन 85 रुपयों को बचा रहे हैं और दिल्ली की जनता को सुविधाएं दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने जनता को इस तरह की मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजनाओं पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाये जाने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं और इन दलों को यह समझने की जरूरत है। बता दें कि अगले साल की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्षी दलों का आरोप है कि केजरीवाल सरकार लोगों को लुभाने के लिए मुफ्त योजनाएं ला रही है।


दिल्ली: भाई दूज पर महिलाओं को केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, आज से बसों में मुफ्त सफर

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022