हवाई यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो पहले जान लें ये 10 नियम

Follow न्यूज्ड On  

केंद्र सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान बंद की गई घरेलू हवाई यात्रा को दोबारा शुरू करने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है। सरकार के फैसले के बाद 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। सरकार ने घरेलू यात्री उड़ान सेवा को शुरू करने की घोषणा के साथ ही यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग और चेक-इन संबंधी कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान इन निर्देशों का अनुपालन करना आवश्यक होगा।

हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को मानने होंगे ये नियम…

1. सभी यात्रियों को या तो आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अथवा स्व-घोषणापत्र भरके अपनी सेहत की जानकारी देनी होगी।

2. यात्रियों को वेब-चेक-इन कराना होगा क्योंकि हवाईअड्डों पर चेक-इन काउंटर काम नहीं करेंगे।

3. वेब चेक-इन करा चुके यात्रियों को ही टर्मिनल में प्रवेश दिया जाएगा।

4. शुरुआत वाले दिन (25 मई को) सीमित परिचालन (लगभग एक तिहाई) की अनुमति होगी।

5. फ़िलहाल केवल एक केविन और एक चेक-इन बैग ले जाने की इजाजत होगी।

6. बुजुर्ग लोग जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी अन्य शिकायतें भी हैं, गर्भवती महिलाओं तथा सेहत संबंधी अन्य परेशानियों से गुजर रहे लोगों को हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।

7. विमानों में एयरलाइन कंपनियां खान-पान की सुविधा नहीं देंगी। सभी यात्रियों के लिए शारीरिक तापमान की जांच अनिवार्य होगी।

8. यात्रियों को उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 2 घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचना होगा और शारीरिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

9. दिशा-निर्देशों के अनुसार विमान के उड़ान समय से 60 मिनट पहले यात्रियों की बोर्डिंग शुरू हो जाएगी और प्रस्थान समय से 20 मिनट पहले बोर्डिंग गेट बंद हो जाएगा।

10. सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर प्रवेश के समय और उसके बाद पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहनना आवश्यक होगा। कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी।

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने के लिहाज से नियमों में ढील देनी शुरू की है और उसके कुछ दिन बाद घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा की अनुमति दी जा रही है। इससे पहले सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इसके बाद 1 जून से 100 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी शुरू होने जा रहा है। इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।


Indian Railways ने एक जून से चलने वाली यात्री ट्रेनों की सूची जारी की, जानें रूट और नियमों के बारे में

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022