World Hepatitis Day 2020: दुनियाभर में 28 जुलाई को मनाया जाएगा हेपेटाइटिस डे, जानिये क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Follow न्यूज्ड On  

World Hepatitis Day 2020: वायरल हेपेटाइटिस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 28 जुलाई को हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। इस बार हेपेटाइटिस डे की थीम ‘हेपेटाइटिस फ्री फ्यूचर’ रखा गया है। हेपेटाइटिस बीमारी से पीड़ित लोगों को पीलिया होने का खतरा अधिक रहता है।

इस वायरस कुल 5 प्रकार के होते हैं जिससे हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई जैसी बीमारी होती है। इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिवर में सूजन व जलन की समस्या आती है जो गंभीर स्थिति में लिवर के कैंसर का कारण भी बन सकती है। इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है।

क्या होता है हेपेटाइटिस-

यह बीमारी किसी वायरस या बैक्टीरिया के इंफेक्शन, ज्यादा दवा खाने या फिर अल्कोहल के सेवन से लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। इस बीमारी के ज्यादातर मामले गर्मी व मॉनसून के दिनों में अचानक से बढ़ जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में जीवाणु ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं।

आपको बता दें कि ये बीमारी के कारण लिवर सेल्स धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। हेपेटाइटिस बी का वायरस शरीर में मौजूद तरल पदार्थ जैसे कि ब्लड के जरिये पूरे शरीर में पहुंचता है। डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 52 मिलियन लोग भारत में हेपेटाइटिस बी और सी के साथ जी रहे हैं।

 

हेपेटाइटिस के प्रमुख लक्षण-

-आंखों का पीला पड़ना

-पैरों में सूजन आना

-बेवजह थकान रहना

-मांसपेशियों में असहनीय दर्द

इसके अलावा, यूरिन का कलर डार्क येलो या फिर ग्रीन होना भी हेपेटाइटिस का संकेत हो सकता है। ज्यादा थकान होना, जांघों व घुटने में दर्द और खुजली भी इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द और सूजन, भूख न लगने और उल्टी जैसे आम लक्षण भी हेपेटाइटिस के मरीजों को हो सकते है।

इस बीमारी से कैसे करें बचाव-

विशेषज्ञों ने इसके प्रति सलाह दी है कि साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए। ब्रेश और रेजर को किसी के साथ साझा नहीं करें. जितना हो सके शराब के सेवन से उतना बचें। शुरुआत में हेपेटाइटिस का लक्षण नहीं समझ में आता है मगर कुछ दिनों बाद थकान, भूख न लगना, पेट दर्द, सिर दर्द, चक्कर, यूरिका का पीला होना जैसी समस्याएं आने  लगती हैं।

दरअसल  अभी तक भी इस खतरनाक बीमारी का कोई सटीक उपचार नहीं है। संक्रमण को धीरे-धीरे शरीर से खत्म करते हैं। इसलिए ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि साफ-सफाई के अलावा खान-पान आदि की आदतों में बदलाव किए जाएं। इसका सबसे उपयुक्त बचाव वैक्सीन ही है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022