IRCTC Ramayan Yatra: भगवान राम से जुड़ी जगहों के दर्शन के लिए IRCTC लाया टूर प्लान, जानिए इस पैकेज का लाभ

Follow न्यूज्ड On  

IRCTC Ramayan Yatra: एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर बनाने की जोर शोर से तैयारी चल रही है, वहीं राम मंदिर भूमि पूजन के साथ आईआरसीटीसी ने रामभक्तों के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है। इस टूर पैकेज में राम से जुड़े जगहों पर यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा।

यह टूर सितंबर से शुरू होगा। आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़ी जगहों के दर्शन के लिए रामायण यात्रा नाम का टूर पैकेज का ऐलान किया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक ये यात्रा आठ रात और 9 दिनों में पूरी होगी। ये यात्रा 29 सितंबर 2020 को दक्षिण भारत के रेनीगुंटा स्टेशन से शुरू होगी।

कोरोना वायरस की वजह से आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज की नियमों में कुछ बदलाव किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रैन के तहत चलाया जाएगा। इस टूर पैकेज की बुकिंग www.irctctourism.com या IRCTC के रीजनल ऑफिसों के जरिए की जा सकती है।

आईआरसीटीसी के मुताबिक इस टूर पैकेज के लिए दो तरह का किराये के निर्धारण किया गया है। यात्री अगर स्टैंडर्ड पैकेज लेना चाहते हैं तो उसके लिए उसे 11025 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि कंफर्ट जोन के लिए 12 हजार से अधिक रुपये चुकाने पड़ेंगे। यात्री इसके अलावा कई महाराष्ट्र के नागपुर तक के लिए बोर्डिंग कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ने बताया कि यात्रियों को भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की खुद यात्रा कराई जाएगी, जिसमें चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी और जनकपुर ले जाया जाएगा। आपको बता दें कि ये सभी जगह भगवान राम और सीता से जुड़ी हुई है।

इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा

– चित्रकूट

– नंदीग्राम

– सीतामढ़ी

– इलाहाबाद

– अयोध्या

– जनकपुर

– वाराणसी

इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग

– रेनीगुंटा

– नलगोंडा

– सिकंदराबाद

– काजीपेट

– रामागुंडम

– नागपुर

– नेल्लोर

– ओंगोले

– विजयवाड़ा

– गुंटूर

इस टूर पैकेज के तहत सभी यात्रियों को धर्मशाला या लॉज में ठहराया जाएगा। सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना भी टूर पैकेज में शामिल है। रोज एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी। वहीं आसपास के दर्शनीय स्थलों तक जाने के लिए नॉन एसी गाड़ियों की भी व्यवस्था रहेगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022