अब कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया हुए कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आए लोगों को दी आइसोलेट होने की अपील

Follow न्यूज्ड On  

कर्नाटक के  पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया  (Siddaramaiah) भी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं। सोमवार देर रात उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद सिद्धारमैया का टेस्ट (COVID-19 Test) हुआ, जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूं। मेरी अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपने लक्षण देखें और खुद को क्वॉरनटीन कर लें।’

सिद्धारमैया के बेटे यतींदरा ने बताया कि मेरे पिता को सोमवार रात से बुखार था। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि ऐहतिहातन खुद को आइसोलेट कर लें और  साथ ही अपना कोविड टेस्ट करा लें।

इससे पहले कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (Yediyurappa) और उनकी बेटी के कोरोना संक्रमित (Coronavirus) होने के बाद अब उनके छह कर्मचारी कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए गए हैं।  रविवार को सीएम येरियुरप्पा ने खुद को कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी थी।

इसके बाद उनके कार्यालय के सभी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया था। इस टेस्ट में पाया गया कि उनके 6 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हैं। येरियुरप्पा देश के दूसरे मुख्यमंत्री हैं जो कोविड-19 संक्रमित हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान भी कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद से हाॅस्पिटल में भर्ती हैं।

इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।  अमित शाह ने ट्वीट कर जानकाकरी देते हुए बताया था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

This post was last modified on August 4, 2020 9:48 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022