IRCTC Ramayan Yatra: भगवान राम से जुड़ी जगहों के दर्शन के लिए IRCTC लाया टूर प्लान, जानिए इस पैकेज का लाभ

  • Follow Newsd Hindi On  
IRCTC brought tour plan to visit places associated with Lord Ram

IRCTC Ramayan Yatra: एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर बनाने की जोर शोर से तैयारी चल रही है, वहीं राम मंदिर भूमि पूजन के साथ आईआरसीटीसी ने रामभक्तों के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है। इस टूर पैकेज में राम से जुड़े जगहों पर यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा।

यह टूर सितंबर से शुरू होगा। आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़ी जगहों के दर्शन के लिए रामायण यात्रा नाम का टूर पैकेज का ऐलान किया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक ये यात्रा आठ रात और 9 दिनों में पूरी होगी। ये यात्रा 29 सितंबर 2020 को दक्षिण भारत के रेनीगुंटा स्टेशन से शुरू होगी।


कोरोना वायरस की वजह से आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज की नियमों में कुछ बदलाव किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रैन के तहत चलाया जाएगा। इस टूर पैकेज की बुकिंग www.irctctourism.com या IRCTC के रीजनल ऑफिसों के जरिए की जा सकती है।

आईआरसीटीसी के मुताबिक इस टूर पैकेज के लिए दो तरह का किराये के निर्धारण किया गया है। यात्री अगर स्टैंडर्ड पैकेज लेना चाहते हैं तो उसके लिए उसे 11025 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि कंफर्ट जोन के लिए 12 हजार से अधिक रुपये चुकाने पड़ेंगे। यात्री इसके अलावा कई महाराष्ट्र के नागपुर तक के लिए बोर्डिंग कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ने बताया कि यात्रियों को भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की खुद यात्रा कराई जाएगी, जिसमें चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी और जनकपुर ले जाया जाएगा। आपको बता दें कि ये सभी जगह भगवान राम और सीता से जुड़ी हुई है।


इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा

– चित्रकूट

– नंदीग्राम

– सीतामढ़ी

– इलाहाबाद

– अयोध्या

– जनकपुर

– वाराणसी

इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग

– रेनीगुंटा

– नलगोंडा

– सिकंदराबाद

– काजीपेट

– रामागुंडम

– नागपुर

– नेल्लोर

– ओंगोले

– विजयवाड़ा

– गुंटूर

इस टूर पैकेज के तहत सभी यात्रियों को धर्मशाला या लॉज में ठहराया जाएगा। सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना भी टूर पैकेज में शामिल है। रोज एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी। वहीं आसपास के दर्शनीय स्थलों तक जाने के लिए नॉन एसी गाड़ियों की भी व्यवस्था रहेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)